Narayani river: खड्डा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के पास रविवार सुबह एक नाव हादसे का शिकार हो गई। खेतों की ओर जा रहे पांच लोग नारायणी नदी पार कर रहे थे। किनारे से करीब 15 मीटर पहले ही नाव तेज धारा में पलट गई।
नाव पर सवार सभी पांच लोग—रामचरित यादव, मोती चौहान, बलराम चौहान, रामकुंवर यादव और रामप्रसाद चौहान—ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना के बाद सभी डरे और सहमे हुए नजर आए।

बरसात के मौसम में इस क्षेत्र के कई गांवों के लोग खेती-बारी के लिए नदी पार करने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल इस तरह की समस्या सामने आती है, लेकिन सुरक्षित आने-जाने की व्यवस्था नहीं हो पाती।
रामचरित यादव ने बताया कि हादसे के वक्त हालात बहुत भयावह थे। हाथ थक चुके थे और ऐसा लग रहा था कि अब जान नहीं बचेगी, लेकिन हिम्मत के बल पर सब किनारे तक पहुंच पाए।
गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द पक्की व्यवस्था की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह का खतरा न बने।
ये भी पढ़ें- Pitru Paksha 2025: आज है पितृपक्ष का पहला दिन, जान लें श्रृद्धा कि तिथि और मुहूर्त

