Saturday, July 12, 2025

Nagpur: नागपुर में आगजनी, इलाकों में लगा कर्फ्यू, पुलिसबल तैनात

Share

Nagpur:महाराष्ट्र के Nagpur में बीते दिन सोमवार की रात भीषण हिंसा देखने को मिली। बता दें कि Nagpur के महल इलाके में पथराव, कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आसपास के इलाकों में आगजनी की गई। घटना के बाद से ही शहर में तनाव की स्थिति है। ऐसे में नागपुर के कई शहरों में जैसे कोतवाली, गणेशपेठ, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया।

वहीं Nagpur के Police आयुक्त डॉ. रविंदर कुमार सिंघल ने बताया है कि यह कर्फ्यू अगले आदेश तक लागू रहेगा। जानकारी के मुताबिक, हिंसा के दौरान 20 से 22 पुलिसकर्मी घायल हैं। साथ ही कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक

पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर कुमार सिंघल ने कहा कि,“स्थिति नियंत्रण में है। एक तस्वीर जलाई गई थी जिसके बाद लोग जमा हुए और उनके निवेदन पर हमने कार्रवाई की।“

सीएम फडणवीस ने क्या कहा?

महाराष्ट्र के CM Devendra Fadnavis ने कहा कि नागपुर में महल इलाके में जिस तरह से स्थिति तनावपूर्ण हुई, वह बेहद निंदनीय है। साथ ही कुछ लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया। यह गलत है। मैं स्थिति पर नजर रख रहा हूं। साथ ही मैंने पुलिस कमिश्नर से कहा है कि कानून-व्यवस्था बनाएं रखने के लिए जो भी सख्त कदम उठाने की जरूरत है, उठाएं। अगर कोई दंगा करता है। या Police पर पत्थरबाजी करता है या समाज में तनाव पैदा करता है।

सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे नागपुर की शांति को भंग न होने दें। अगर कोई तनाव पैदा करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नागपुर की जनता संवेदनशील- बावनकुले

वहीं BJP प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, Nagpur में जो स्थिति निर्माण हुई है, जिन लोगों ने यह स्थिति निर्माण की है, उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही पुलिस प्रशासन वहां मौजूद है। नागपुर की जनता बहुत संवेदनशील है। हमने नागपुर में ऐसी घटना कभी नहीं देखी।

ये भी पढ़ें- Tanishq Jewellery Showroom: तनिष्क शोरूम में दिनदाहाड़े 25 करोड़ की लूट

और खबरें

ताजा खबर