Nagar Nigam: नगर निगम जोन6 के अंतर्गत हंस खेड़ा पारा की नई काशीराम कॉलोनी में चारों तरफ भयंकर बदबूदार गंदगी के अंबार लगे हुए हैं जगह-जगह पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं नालियां लबालब भीषण गंदगी से भरी हुई है
नई काशीराम 1800 परिवार आसपास के भी इलाके सफाई कर्मी के नाम पर दो सफाई कर्मी लगाए जाते हैं चारों तरफ काशीराम कॉलोनी में गंदगी फैली हुई है
सफाई व्यवस्था के नाम पर सुपरवाइजर ठेकेदार सफाई कर्मी नगर निगम की छवि को ढुलमिल करते नजर आ रहे हैं
दो दो तीन तीन महीने हो जाते हैं सफाई कर्मी मोहल्ले में आते तक नहीं यहां के निवासियों का कहना है लगभग डेढ़ साल से क्षेत्र में कूड़ा पड़ा हुआ है फैला हुआ है सार्वजनिक स्थान है मासूम बच्चे भीषण बदबूदार गंदगी के कूड़े के ढेर में खेलते हैं कूड़े के प्रदूषण से भयंकर बीमारी फैलने का डर बना हुआ है यहां के निवासियों का कहना है
स्वच्छ भारत मिशन के नाम की धज्जियां उड़ाते हुए यहां के सुपरवाइजर ठेकेदार नई काशीराम की पूरी कॉलोनी में नालियों में भीषण बदबूदार गंदगी लबालब भरी हुई है सड़कों पर नालियों का गंदा बदबूदार पानी फैला हुआ है सफाई व्यवस्था का पुरी कॉलोनी में कोई इंतजाम नहीं नगर निगम जोन 6 के उच्च अधिकारी यहां पर कई महीनो से सफाई व्यवस्था को लेकर सर्वे करने तक नहीं आए
इस नई काशीराम कॉलोनी में गरीब मजबूर लाचार बेबस बेसहारा लोग रहते हैं इसीलिए नगर निगम जोन 6 के अधिकारी कर्मचारी सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं देते कॉलोनी के निवासियों द्वारा शिकायतों के बावजूद भी यहां पर सफाई कर्मी सफाई नहीं करते।
ये भी पढ़ें- Noida: कैलेंडर विवाद में तस्वीर से खुली पोल
