Saturday, July 12, 2025

Meerut: मुस्कान ने प्रेमी साहिल संग मिलकर की सौरभ की हत्या, शव को टुकड़ों में बांटा

Share

Meerut: यूपी के मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि एक पत्नी ने अपने पती की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक पत्नी ने पती की हत्या अपने प्रेमी के साथ मिलकर की। वहीं ना सिर्फ हत्या की हत्या के बाद उसके शव के 15 टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाने की भी पूरी कोशिश की।

वहीं पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले अपने पति को नींद की गोली दी थी। इसके बाद उन्होंने चाकू से हत्या कर दी। इतनी बेहरमी के बाद भी दोनों नहीं रूके अपराध की पराकाष्ठा को नाघते हुए उन्होंने शव के टुकड़े करने के बाद उसे एक ड्रम में डाला और सीमेंट से सील कर दिया।

फिलहाल आरोपी की पहचान हो गई है पुलिस ने आरोपी पत्नी की पहचान मुस्कान और उसके पहचान साहिल के रूप में की गई है। जबकि मृतक की पहचान सौरभ राजपूत के रूप में की गई है। बता दें कि सौरभ मर्चेंट नेवी में काम करता था।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि सौरभ राजपूत यूएस बेस्ड एक कंपनी में मर्चेंट नेवी की जॉब करता था। हाल ही में 24 फरवरी को ही अपनी 6 साल की बेटी का जन्मदिन मनाने भारत आया था।

इस दिल दहला देने वाली घटना को आरोपीयों ने अंजाम देने के बाद जब उनसे सौरभ के बारे में पूछा जाने लगा तो उन्होंने एक कहानी बताना शूरू कर दिया कि पति सौरभ हिल स्टेशन घूमने गया है। इस बात को सही साबित करने के लिए सौरभ का फोन लेकर, आरोपी हिमाचल प्रदेश के कौसानी गए।

परिवारजनों को हुआ शक

साथ ही पुलिस को गुमराह करने के लिए सौरभ के फोन से कुछ फोटो अपलोड कर दी। लेकिन सौरभ के परिजनों ने शक होने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत की।

जिसके बाद पुलिस ने जब मुस्कान और साहिल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

 साथ ही उन्होंने बताया कि ड्रम में साल सौरभ का शव घर में रखा हुआ है। शव को छैनी हथौड़ी और ड्रिल मशीन की मदद से शव को रिकवर करके पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया।

ये भी पढ़ें- Nagpur Violence: नागपुर हिंसा पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने दिया बड़ा बयान  

और खबरें

ताजा खबर