Sunday, October 26, 2025

Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दीपों की जगमग — 1008 दीपों से सजा केशवदेव मंदिर

Share

Mathura News: दीपावली और अन्नकूट पर्व के मौके पर रविवार शाम श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में दीपदान महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जैसे ही शाम ढली, पूरा मंदिर परिसर दीपों की रोशनी से जगमगाने लगा और माहौल भक्तिमय हो गया।

मंदिर में ठाकुर श्री केशवदेव जी महाराज का सुंदर श्रृंगार किया गया। फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से मंदिर को बेहद आकर्षक तरीके से सजाया गया। भक्तों ने दीप जलाकर भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप कलश यात्रा से हुई। यह यात्रा मंदिर से निकली और श्री गिरिराज जी, श्री योगमाया जी तथा श्री भागवत भवन मंदिर तक पहुंची। बैंड-बाजों की धुन और भक्तों के भजन-कीर्तन से पूरा रास्ता गूंज उठा। हर जगह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

मुख्य कार्यक्रम में 1008 दीपों से पूरे जन्मस्थान परिसर को रोशन किया गया। दीपों की चमक से मंदिर परिसर का हर कोना सुनहरी रोशनी में नहाया दिखा। भक्तों ने इस पल को अपने कैमरों में कैद किया और “जय श्रीकृष्ण” के जयकारे लगाए।

इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक राजेश पांडेय, उप प्रबंधक अनुराग पाठक, पूजाचार्यगण और कई स्थानीय भक्त मौजूद रहे। सभी ने मिलकर दीपदान महोत्सव को सफल और यादगार बनाया।

मथुरा का यह दीपदान उत्सव न सिर्फ भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक बना, बल्कि दीपावली की सच्ची भावना — अंधकार पर प्रकाश की विजय — को भी साकार करता नजर आया।

ये भी पढ़े-Diwali 2025: दिवाली 2025 का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि — घर लाएं लक्ष्मी की कृपा

और खबरें

ताजा खबर