Wednesday, September 3, 2025

Mathura News:ब्रज को मांस-मदिरा मुक्त करने की मांग तेज, संतों और श्रद्धालुओं ने दिखाई एकजुटता

Share

Mathura News: धार्मिक नगरी मथुरा में इन दिनों ब्रज क्षेत्र को मांस और मदिरा मुक्त बनाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में इस विषय को उठाते हुए कहा कि ब्रज की पवित्रता को बनाए रखने के लिए सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए।

ये भी पढ़ें- Mathura: यमुना का कहर, मथुरा प्रशासन पूरी तरह अलर्ट, 4 से 6 सितंबर को सबसे बड़ा खतरा

ब्रजभूमि की पवित्रता पर जोर

एक धार्मिक आयोजन के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ब्रज भूमि श्रीकृष्ण की लीलाओं से जुड़ी है। यहां हर कण में आध्यात्मिकता बसती है, ऐसे में मांस और शराब जैसे पदार्थों की बिक्री या सेवन इस पावन भूमि का अपमान है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि पूरे ब्रज क्षेत्र को मांस-मदिरा मुक्त क्षेत्र घोषित किया जाए।

आंदोलन का संकेत

शास्त्री ने स्पष्ट किया कि यदि इस मांग पर जल्द कार्रवाई नहीं होती, तो संत समाज और स्थानीय जनता मिलकर बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। उनका कहना है कि यह केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा मुद्दा है।

संतों और स्थानीय लोगों का समर्थन

धीरेंद्र शास्त्री की अपील के बाद संत समाज और स्थानीय निवासियों ने खुलकर समर्थन जताया। वृंदावन के एक संत ने कहा—
“हमारी यह मांग कई वर्षों से उठाई जा रही है। अब समय आ गया है कि ब्रज को पूर्ण रूप से तीर्थस्थल घोषित किया जाए और यहां तामसिक वस्तुओं की बिक्री रोकी जाए।”

स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर भी इस मुहिम को समर्थन देते हुए लिखा कि ब्रज की असली पहचान तभी सुरक्षित रहेगी, जब यहां मांस और मदिरा का कारोबार पूरी तरह बंद हो जाएगा।

स्पष्ट है कि इस विषय ने ब्रजवासियों और संतों के बीच नई चेतना जगा दी है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा और व्यापक रूप ले सकता है तथा सरकार पर ठोस निर्णय लेने का दबाव भी बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ें- Radha Ashtami: रावल में वृषभानु और कीर्तिदा के घर प्रकट्य हुयी थी राधारानी

और खबरें

ताजा खबर