Saturday, March 15, 2025

Makeup Tips: गर्मी के मौसम में फ्रेस मेकअप के लिए अपनाए ये टिप्स

Share

Makeup Tips: गर्मी के मौसम में किसी भी फंक्शन के लिए फ्रेस और परफेक्ट मेकअप करना एक बेहद चुनौती बन जाता है, खास कर जब बात नाइट की हो।

वही धूल, पसीना और उमस के कारण मेकअप जल्दी खराब हो सकता है, लेकिन हम कुछ आसान टिप्स की मदद से आप आसानी से कूल मेकअप करके खूबसूरत दिख सकती है।

1. सबसे पहले क्या करें इस्तेमाल

Makeup की शुरुआत प्राइमर से करें। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो आपकी त्वचा को समूद बनाता है साथ ही मेकअप को लंबे टाइम तक टिकाए रखता है।

वहीं मेकअप हमेशा प्राइमर लगाने के बाद ही करें। इससे Makeup टिका करता है।

2. कंसीलर और फाउंडेशन

गर्मी के मौसम में हल्के और मैटिफाइंग फाउंडेशन का यूज़ करें आपकी स्किन टोन से मैच करता हो। इसके तुरंत बाद कंसीलर का इस्तेमाल करें ताकि आपकी त्वचा के दाग-धब्बे छिप जाएं और बेहतर लुक आए।

3. ब्लश और हाइलाइटर का इस्तेमाल

अब बारी आती है गालों पर पिंक करने की तो इसके लिए आप पिंक या पिच ब्लश का हल्का सा इस्तेमाल कर सकते है। ये आपके चेहरे को बिल्कुल नैचुरल ग्लो देगा।

इसके बाद ही हाइलाइटर का उपयोग करें ताकि सॉफ्ट शाइन नजर आए और आपका चेहरा फ्रेश लगे।

4. लिप्स का मेकअप

लिप्स का मेकअप करने के लिए सबसे पहले लिप लाइनर का इस्तेमाल करें। ये आपके लिप्स को शेप देगा और लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकने में मदद करता है। अपने आउटफिट के हिसाब से अपनी लिपस्टिक का चुनाव करें। 

5. आई मेकअप

फंक्शन आमतौर पर रात में होते है, इसलिए आई मेकअप के लिए बोल्ड कलर्स का चयन करें। स्मोकी आई मेकअप आपके लुक में चार चांद लगा सकता है।

वहीं इसके बाद वाटरप्रूफ आईलाइनर और मस्कारा का उपयोग करें ताकि पसीने के बावजूद आपका मेकअप टिका रहे।

6. गहने

अब बारी आती है ज्वैलरी की कि इस कब पहने कब तो गहने पहने का सही समय हमेशा मेकअप के बाद होता है। अपने आउटफिट के हिसाब से गहनों का चयन करें।

अगर आप ट्रेडिशनल लुक के लिए झुमके, हार और मांगटीका का चयन करें। वहीं, वेस्टर्न आउटफिट के साथ वॉच, रिंग काफी अच्छें लगेंगे। गहनों का चयन आपके लुक को खूबसूरत बना सकता है।

7. सेंटिग स्प्रे का इस्तेमाल

मेकअप को लंबे टाइम तक टिकाने के लिए सेंटिग स्प्रे का उयोग करें। ये आपके मेकअप को फिक्स रखता है और पसीना, उमस, गर्मी से खराब होने से बचाता है।

कुछ इन आसान टिप्स को अपनाकर आप उमर, गर्मी भरे मौसम में नाइट फंक्शन के लिए तैयार हो सकती है।

और बिंदास हो कर अपने फंक्शन को एन्जॉय कर सकती हैं साथ ही सबसे अलग और हट कर आपका लुक हो सकता है।

इस सभी के बीच सही प्रोडक्ट्स का चुनाव भी जरूरी है। ये आपके लुक में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

ये भी पढ़े- Heart blockage: हार्ट में ब्लाकेज का कुछ इस तरह से चलेगा पता

और खबरें

ताजा खबर