Monday, October 27, 2025

Mahila Samriddhi Yojana: आप की राह पर चली बीजेपी, दिल्ली में महिलाओं को देगी 2500 रुपये

Share

Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना की शुरुआत की गई है। बता दें कि इस योजना के तहत दिल्ली के महिलाओं को सरकार की ओर से हर महीने ढाई हजार रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी।

वहीं दिल्ली सरकार की इस योजना के लिए कुछ योग्यता तय की है। महिला समृद्धि योजना का लाभ सभी महिलाओं को नहीं मिलेगा।

इस योजना का लाभ सिर्फ बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को ही मिल पाएगा। यानी कि लाखों महिलाएं दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये का लाभ नहीं ले पाएंगी। ऐसा नहीं है कि बाकी महिलाओं को दिल्ली सरकार की तरफ से कोई लाभ नहीं मिलेगा। तो चलिए जानते है कि बाकी की महिलओं के लिए दिल्ली सरकार कौनसी योजनाएं चला रही है।

इस योजना के तहत दिल्ली की सभी महिलाओं को लाभ नहीं दिया जाएगा। साथ ही दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद महिलाओं के मन में सवाल था कि आखिरकार कब उन्हें 2500 रुपये की योजना का लाभ होगा। दिल्ली सरकार महिला समृद्धि योजना शुरू की लेकिन इसमें सरकार ने नियम तय कर दिए।

इन महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ

योजना का लाभ सिर्फ गरीब महिलाओं को दिया जाएगा। उन महिलाओं को जिनके पास बीपीएल कार्ड होगा। बता दें कि बीपीएल कार्ड उन परिवारों को जारी किया जाता है जिनकी सालाना इनकम 1 लाख से कम होती है। दिल्ली में ऐसी महिलाओं की संख्या बहुत ज्यादा नहीं है।

दिल्ली की महिला समृद्धि योजना का लाभ भले ही बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को ही मिल रहा है। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि बाकी महिलाओं को कोई लाभ नहीं दिया जा रहा। दिल्ली सरकार की ओर से चलाई जा रही मुफ्त बस योजना का लाभ महिलाओं को मिलता है।

इन योजनाओं के अलावा दिल्ली की मुख्यमंत्री लाडली योजना के तहत बेटियों के जन्म पर उन्हें आर्थिक सहायता दी जाती है। साथ ही मुख्यमंत्री स्वास्थय योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी पैड उपलब्ध करवाए जाते हैं।

बता दें कि, दिल्ली महिला रोजगार योजना के जरिए दिल्ली की महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जाती है। जिससे उन्हें बिजनेस और स्वरोजगार को शुरू करने में फायदा मिलता है। 

ये भी पढ़ें- 8th March Atishi: ने नई सीएम रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखी, इन वादों की दिलाई याद

और खबरें

ताजा खबर