Saturday, September 6, 2025

Maharajganj: महराजगंज में टूटा महाव नाले का तटबंध, सैकड़ों एकड़ खेत डूबे, धान की फसल पर संकट

Share

Maharajganj: महराजगंज जिले में लगातार हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। शुक्रवार सुबह देवघट्टी गांव के पास महाव नाले का पूर्वी तटबंध करीब 10 मीटर टूट गया, जिससे आसपास के खेतों में तेजी से पानी भर गया। देखते ही देखते करीब 50 एकड़ धान की फसल जलमग्न हो गई।

तटबंध टूटने का असर देवघट्टी, हरखपुरा, हरपुर, अमहवा और नरायनपुर समेत कई गांवों पर पड़ा है। यहां किसानों की मेहनत से रोपी गई धान की फसल पानी में डूब चुकी है।

ये भी पढें- Big Boos Season 19: खत्म हुआ इंतजार,टीवी की टीआरपी बढ़ाने आ रहे हैं सलमान खान

स्थानीय किसानों ने आरोप लगाया है कि महाव नाले की सफाई और तटबंध मरम्मत पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च दिखाए जाते हैं, लेकिन हकीकत में सिर्फ खानापूर्ति होती है। यही कारण है कि बारिश के मौसम में पानी का दबाव बढ़ते ही तटबंध बार-बार टूट जाता है।

किसानों का कहना है कि मौजूदा महंगाई में उन्होंने बड़ी मुश्किल से धान की खेती की थी, लेकिन जलभराव की स्थिति लंबे समय तक रही तो फसल पूरी तरह बर्बाद हो सकती है। अब ग्रामीण प्रशासन से राहत और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Maharajganj: यूपी में खाद की कालाबाज़ारी पर प्रशासन का शिकंजा, नौतनवां में 50 बोरी बरामद

और खबरें

ताजा खबर