Maharajganj: 16 अगस्त 2025: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के निचलौल क्षेत्र में आबकारी विभाग ने नेपाल से तस्करी कर लाई गई भारी मात्रा में शराब को जब्त किया है। यह कार्रवाई बहुआर लाइन टोला में नेपाल सीमा से मात्र 100 मीटर की दूरी पर की गई। आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 198 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद की। इस कार्रवाई को आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।
कैसे हुई कार्रवाई?
आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि निचलौल क्षेत्र में नेपाल से अवैध शराब की तस्करी हो रही है। इस जानकारी के आधार पर एक विशेष गश्ती दल का गठन किया गया। इस दल में आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव के साथ प्रधान आबकारी आरक्षी प्रदीप कुमार, आबकारी आरक्षी बृजेश पाल और महिला आबकारी आरक्षी कुमारी पूरजा शामिल थीं। टीम ने बहुआर लाइन टोला में एक घर के पास छापेमारी की, जहां 6 बोरियों में रखी 22 पेटियां बरामद की गईं। इन पेटियों में 300 मिलीलीटर की 660 शीशियां थीं, जिनमें नेपाली देशी शराब ‘किसमिस शौफ़़’ भरी थी। कुल मिलाकर 198 लीटर शराब जब्त की गई।
ये भी पढ़ें-Haryana Crime News: टीचर हत्याकांड में सीएम सैनी का सख्त रवईया, 5 पुलिस अधिकारी निलंबित
कानूनी कार्रवाई शुरू
आबकारी विभाग ने इस मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 60 और 63 के तहत मामला दर्ज किया है। आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। उन्होंने कहा, “हमारी टीम लगातार अवैध शराब की तस्करी पर नजर रख रही है। इस तरह की कार्रवाइयों से तस्करों पर लगाम लगेगी।” विभाग अब इस मामले की गहन जांच कर रहा है ताकि तस्करी के नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

सीमा क्षेत्र में तस्करी की चुनौती
महराजगंज जिला नेपाल सीमा से सटा हुआ है, जिसके कारण यहां शराब और अन्य सामानों की तस्करी आम है। निचलौल क्षेत्र में नेपाल बॉर्डर की नजदीकी तस्करों के लिए सुविधाजनक होती है। आबकारी विभाग और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगातार गश्त करती हैं। इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने भी सराहा है, क्योंकि अवैध शराब की बिक्री से क्षेत्र में सामाजिक और कानूनी समस्याएं बढ़ती हैं।
आबकारी विभाग की सक्रियता
आबकारी विभाग ने हाल के महीनों में तस्करी के खिलाफ कई कार्रवाइयां की हैं। यह कार्रवाई भी उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विभाग का कहना है कि ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी ताकि अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
ये भी पढ़ें- Janmastami 2025: अमेठी के इस मंदिर में मिलता है भगवान कृष्ण का अनोखा प्रसाद