Sunday, October 26, 2025

Maharajganj News: ग्रामीणों ने महिला से छेड़खानी करने वाले युवक को पकड़कर नहर में फेंका, वीडियो वायरल

Share

Maharajganj News: कुशीनगर जिले के खड्डा तहसील के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक गंभीर घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि एक युवक ने महिला से छेड़खानी की। महिला के शोर मचाने पर आसपास के दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई की और फिर उसे नहर में फेंक दिया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में युवक की पिटाई और नहर में गिरने की पूरी घटना दिखाई दे रही है। बताया गया है कि पिटाई के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन पुलिस के आने से पहले किसी ने भी उसकी मदद नहीं की।

थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं, जो लोग वीडियो में युवक की पिटाई कर रहे हैं, उनकी भी पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि कानून अपने हाथ में लेने से गंभीर परिणाम हो सकते हैं। कानून विशेषज्ञों का कहना है कि भीड़ द्वारा की जाने वाली हिंसा समाज और कानून व्यवस्था दोनों के लिए खतरा है, क्योंकि ऐसे मामलों में कभी-कभी निर्दोष लोग भी प्रभावित हो जाते हैं।

इस घटना के बाद पूरे इलाके में डर और दहशत का माहौल है। अधिकारियों ने लोगों से शांति और संयम बनाए रखने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें- Maharajganj News: निचलौल सीएचसी का प्रभार बदला, नए अधीक्षक नियुक्त

और खबरें

ताजा खबर