Maharajganj News: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली बॉर्डर पर शुक्रवार शाम एक विदेशी महिला को बिना वैध वीज़ा के पकड़े जाने का मामला सामने आया है। आव्रजन विभाग (इमिग्रेशन ऑफिस) के अधिकारियों ने जांच के दौरान उज़्बेकिस्तान की रहने वाली इस महिला को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उसे सोनौली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आव्रजन विभाग की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम एक विदेशी महिला भारत से नेपाल जाने के लिए सोनौली स्थित भारतीय आव्रजन कार्यालय पहुंची थी। जब अधिकारियों ने उससे यात्रा से जुड़े दस्तावेज़ मांगे, तो उसने केवल पासपोर्ट दिखाया। इसके बाद जब वीज़ा और अन्य वैध कागजात की मांग की गई तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकी। इस पर अधिकारियों को शक हुआ और उन्होंने महिला से पूछताछ शुरू की।
विदेशी महिला के खिलाफ मामला दर्ज
पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम उमीदा जुरेवा बताया, जो उज़्बेकिस्तान के ताशकंद शहर की निवासी है। प्रारंभिक पूछताछ में वह भारत आने के उद्देश्य और यहां तक पहुंचने के बारे में स्पष्ट जवाब नहीं दे पाई। जिसके बाद आव्रजन अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई के लिए सोनौली पुलिस को सौंप दिया।
सोनौली थाने के प्रभारी निरीक्षक अजित प्रताप सिंह ने बताया कि आव्रजन विभाग द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर विदेशी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि महिला से लगातार पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह भारत में कैसे पहुंची और उसके आने का उद्देश्य क्या था।

फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां यह जांच कर रही हैं कि कहीं महिला किसी मानव तस्करी या अवैध गतिविधि से तो जुड़ी नहीं है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह भारत में कब से रह रही थी और किन-किन जगहों पर गई थी।
इस घटना के बाद सीमा सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठे हैं। अधिकारियों ने बताया कि सीमा पार गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें-Amla Navami:आवंला नवमी है, सृष्टि की रचना का पहला दिनः

