Maharajganj News: जिले के सरकारी अस्पताल में अब मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। यहां बाल रोग विभाग में पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) यानी DNB की पढ़ाई शुरू होने की तैयारी पूरी हो गई है। इसके लिए अस्पताल को चार सीटें आवंटित की गई हैं।
कैसे मिली मंजूरी
करीब छह महीने पहले नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था। टीम ने शासन को रिपोर्ट भेजी, जिसके बाद अस्पताल को मंजूरी मिल गई। प्रशासन ने छात्रों के लिए पुस्तकालय और अध्ययन कक्ष तैयार कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें-http://Vamana Dwadashi & Odam: भगवान विष्णु का पांचवा अवतार वामन अवतार
परीक्षा में देरी से टली शुरुआत
योजना के अनुसार जुलाई से क्लास शुरू होनी थी, लेकिन नीट-पीजी परीक्षा में देरी होने से प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी। अब परीक्षा पूरी होने के बाद सीटों की संख्या भी दो से बढ़कर चार हो गई है।
मरीजों को भी मिलेगा लाभ
जिला अस्पताल में रोजाना लगभग 1000 से 1200 मरीज इलाज के लिए आते हैं, जिनमें करीब 150 बच्चे शामिल रहते हैं। गंभीर मरीजों के लिए अस्पताल में 31 बेड का आईसीयू और बच्चों के लिए 32 बेड का एसएनसीयू पहले से ही उपलब्ध है। यहां आने वाले छात्र पढ़ाई के साथ-साथ मरीजों की देखभाल में भी अनुभव हासिल करेंगे।
अस्पताल प्रशासन का बयान
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए.के. द्विवेदी ने बताया कि पीजी की पढ़ाई शुरू होने से छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों का बेहतर अनुभव मिलेगा। इससे अस्पताल की सेवाओं की गुणवत्ता भी और बेहतर होगा।
ये भी पढ़ें- Kushinagar : रामकोला में 12 रबी अव्वल पर निकला भव्य जुलूस, तिरंगे और झंडों के साथ दी एकता का संदेश

