Sunday, October 26, 2025

Maharajganj News: परतावल सीएचसी में घंटों गुल रही बिजली, मरीजों ने अंधेरे में झेला संकट

Share



Maharajganj News: महराजगंज जिले के परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से शनिवार रात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में अस्पताल के महिला विंग की हालत दिखाई दे रही है, जहां कई घंटों तक बिजली न होने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मोबाइल की टॉर्च बनी सहारा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल के वार्ड में अंधेरा पसरा हुआ है और मरीज मोबाइल की टॉर्च जलाकर किसी तरह अपना काम चला रहे हैं। यहां तक कि एक नवजात शिशु को भी अंधेरे में लिटाया गया। वीडियो बनाने वाले युवक ने दावा किया कि महिला विंग में दो घंटे से ज्यादा समय तक बिजली नहीं थी और अस्पताल प्रशासन ने कोई ठोस वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की।

डिलीवरी भी हुई मोबाइल की रोशनी में

वीडियो में युवक ने बताया कि उस दौरान एक महिला डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंची थी। बिजली न होने के कारण उसका इलाज भी मोबाइल की टॉर्च की मदद से किया गया। वहीं, बिजली गुल होने से महिला विंग की मशीनें भी काम करना बंद कर गईं, जिससे स्थिति और ज्यादा गंभीर हो गई।

सोशल मीडिया पर उठे सवाल

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर ऐसी लापरवाही मरीजों की जान को खतरे में डाल सकती है।

अधीक्षक ने दी सफाई

इस पूरे मामले पर परतावल सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अनिल जयसवाल ने कहा कि महिला विंग की बिजली सप्लाई सोलर पैनल से होती है। शनिवार रात सोलर सिस्टम में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। उन्होंने बताया कि खराबी को दुरुस्त कराने का कार्य कराया जा रहा है और मरीजों की सुविधा के लिए वैकल्पिक बिजली व्यवस्था भी उपलब्ध करा दी गई है।

लोगों की मांग – पुख्ता व्यवस्था हो

स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पतालों में लगातार बिजली व्यवस्था और वैकल्पिक पावर बैकअप होना बेहद जरूरी है। खासकर महिला विंग में जहां डिलीवरी और अन्य आपातकालीन सेवाएं चलती हैं, वहां ऐसी लापरवाही गंभीर हादसों को जन्म दे सकती है।

ये भी पढ़ें- Lucknow: तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल बना छात्रों के लिए सीखने का मंच

और खबरें

ताजा खबर