Monday, January 26, 2026

Maharajganj News: महाराजगंज में नाबालिग को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा, मोबाइल चोरी का आरोप

Share

Maharajganj News:महाराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के घघरुआ खड़ेसर गांव से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां कुछ युवकों ने मोबाइल चोरी के शक में एक नाबालिग बच्चे को पेड़ से उल्टा लटकाकर उसकी पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चा पेड़ से उल्टा लटका हुआ है और आसपास कुछ युवक खड़े होकर उसे डरा-धमका रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन युवकों ने बच्चे को बेरहमी से मारा भी।

घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित की मां थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। महिला का कहना है कि उसके बेटे पर झूठा आरोप लगाकर उसे बुरी तरह पीटा गया।

इस मामले में घुघली थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिल चुकी है। जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- ICC Women’s Cricket World Cup: भारत की बेटियां बनी विश्व विजेताः

और खबरें

ताजा खबर