Maharajganj News: महराजगंज जिले में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत 12वीं की छात्रा रिम्स सिंह को एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
रिम्स ने जिम्मेदारी संभालते ही पीआरवी वाहनों के रिस्पांस टाइम की जानकारी ली और वायरलेस सेट से पूरे जिले के थानों से सीधा संवाद किया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों का बारीकी से अध्ययन किया और मिशन शक्ति केंद्रों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिले के एसपी सोमें मीना भी उनके साथ मौजूद रहे।

रिम्स ने थाना पुलिस को निर्देश दिया कि वे हर शिकायतकर्ता, खासकर महिलाओं और बेटियों से, संवेदनशील और सम्मानजनक व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि कई बार महिलाएं समाजिक दबाव के कारण अपनी समस्याएं सामने नहीं रख पातीं, इसलिए पुलिस को उनका विश्वास जीतना जरूरी है।
निचलौल थाने के मिशन शक्ति केंद्र से जुड़कर रिम्स ने एक महिला से सीधे बातचीत की। महिला ने बताया कि उसका पारिवारिक विवाद पुलिस और मिशन शक्ति केंद्र की मदद से सुलझ गया है और वह कार्रवाई से पूरी तरह संतुष्ट है।

दिन के अंत में रिम्स ने कोतवाली थाने का निरीक्षण किया और मिशन शक्ति हेल्प डेस्क व हेल्पलाइन नंबरों की व्यवस्था देखी। उन्होंने अपना पूरा दिन महिलाओं की सुरक्षा और जागरूकता को मजबूत करने में लगाया।
ये भी पढ़ें- Maharajganj News: नेबुआ नौरंगिया में तीन गैर मान्यता प्राप्त स्कूल सील, बच्चों के भविष्य पर चिंता

