Sunday, October 26, 2025

Maharajganj News:महराजगंज में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, नेपाल से लाई जा रही धूप की लकड़ी जब्त

Share

Maharajganj News: निचलौल वन क्षेत्र में शुक्रवार सुबह वन विभाग की टीम ने नेपाल से हो रही लकड़ी तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया। टीम ने छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में धूप की लकड़ी बरामद की है। यह कार्रवाई सोहागीबारवा वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत की गई।

तस्कर नेपाल से लाए धूप की लकड़ी

वन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार राव ने बताया कि सुबह तड़के सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर नेपाल से गंडक नदी के रास्ते नाव द्वारा लकड़ी भारत ला रहे हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और छापेमारी शुरू की।

कानूनी जांच की शुरुआत

कार्रवाई के दौरान गंडक बीट क्षेत्र में भारी मात्रा में धूप की लकड़ी भंडारित मिली, जिसे टीम ने कब्जे में ले लिया। बरामद लकड़ी को विभागीय अभिरक्षा में रखकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

वन क्षेत्राधिकारी सुनील राव के अन्य कर्मी भी शामिल

वन विभाग की इस कार्रवाई से नेपाल सीमा के जरिए हो रही लकड़ी की तस्करी पर बड़ी रोक लगा दि है। छापेमारी दल में वन क्षेत्राधिकारी सुनील राव के साथ वन दरोगा अशोक सिंह, रविन्द्र प्रताप, मोबीन अली, वन रक्षक अरुण कुमार प्रजापति, धीरेन्द्र प्रताप और अब्दुल हकीम सहित अन्य कर्मी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : Chhath Puja special:छठ पूजा का पारंपरिक प्रसाद — ठेकुआ की मिठास हर घर में

और खबरें

ताजा खबर