Sunday, October 26, 2025

Maharajganj News: निचलौल सीएचसी का प्रभार बदला, नए अधीक्षक नियुक्त

Share

Maharajganj News:जिले के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा बदलाव किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) निचलौल की जिम्मेदारी अब सिसवा सीएचसी के अधीक्षक डॉ. ईश्वर चंद विद्यासागर को दी गई है।

यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि हाल ही में निचलौल सीएचसी में आयोजित एक कार्यक्रम में सिसवा विधायक ने तत्कालीन अधीक्षक डॉ. उमेश चंद सिंह के कामकाज पर आपत्ति जताई थी। विधायक की नाराजगी के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने कार्रवाई करते हुए डॉ. उमेश सिंह को पद से हटा दिया।

सीएमओ ने कहा है कि नए अधीक्षक को तुरंत कार्यभार संभालना होगा और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर ध्यान देना होगा। उन्होंने साफ कहा कि अस्पतालों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारी-कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी से काम करें।

डॉ. शुक्ला का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सीधे जनता के हित से जुड़ी है, इसलिए इसमें किसी तरह की कमी स्वीकार नहीं की जा सकती। उन्होंने भरोसा जताया कि डॉ. विद्यासागर की देखरेख में निचलौल सीएचसी की व्यवस्था सुधरेगी और लोगों को समय पर इलाज मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Maharajganj News: छात्रा संजीवनी बनीं एक दिन की जिलाधिकारी

और खबरें

ताजा खबर