Maharajganj: जिले के जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार शर्मा ने आज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में सफाई व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था और बच्चों के रहन-सहन की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्राओं के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन (मिड-डे मील) भी किया। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, स्वाद और स्वच्छता को खुद परखते हुए बच्चों से बातचीत भी की। बच्चियों के साथ जिलाधिकारी को देखकर सभी छात्राएं काफी उत्साहित नजर आईं।

कस्तूरबा गांधी विद्यालय बालिकाओं को शिक्षा, सुरक्षा और आवास देने के लिए संचालित एक विशेष योजना है। जिलाधिकारी का यह दौरा स्कूल की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरणा बना।
इस निरीक्षण से स्कूल प्रशासन में सक्रियता दिखी और छात्रों में भी नई ऊर्जा का संचार हुआ। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्कूल की किसी भी कमी को जल्द दूर करने के निर्देश भी दिए।
ये भी पढ़ें- CM Yogi Adityanath: सीएम योगी का रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए बड़ा तोहफा