Maharajganj news:जिले के निचलौल रेंज अंतर्गत ग्राम सभा कमता में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के पोखरे में रहने वाला एक मगरमच्छ अचानक आबादी क्षेत्र की ओर निकल आया। ग्रामीणों के मुताबिक यह मगरमच्छ सीधे कपिल, रामसवारे, मधुर और राजमंगल के घरों के पास तक पहुंच गया।
ये भी पढ़ें- Shivay and Vishnu: शिव जी के गले में वासुकी तो,विष्णु जी का शेषनाग पर है, शयनः
अचानक हुई इस घटना से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, गांव के कुछ युवकों ने हिम्मत और समझदारी का परिचय देते हुए जाल की मदद से मगरमच्छ को काबू में कर लिया। घटना के बाद पूरे गांव ने राहत की सांस ली।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वाहिद अली ने इस मामले की सूचना तुरंत वन विभाग को दी। जानकारी मिलने पर विभागीय टीम मौके पर पहुंचने की तैयारी में जुट गई। संभावना जताई जा रही है कि वन विभाग मगरमच्छ को सुरक्षित रूप से जंगल या नदी क्षेत्र में छोड़ देगा।
ग्रामीणों का कहना है कि इस पोखरे में लंबे समय से मगरमच्छ देखा जाता रहा है, लेकिन यह पहली बार है जब वह सीधे बस्ती में घुस आया। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि वन विभाग समय रहते आवश्यक कदम उठाए ताकि भविष्य में किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।
ये भी पढ़ें- Maharajganj: एसडीएम ने चेहरी तटबंध का किया निरीक्षण, जल्द होगी मरम्मत