Saturday, September 6, 2025

Maharajganj Breaking: धवल चिल्ड्रन हॉस्पिटल पर ABVP कार्यकर्ताओं का हंगामा

Share

Maharajganj Breaking:महराजगंज जिले में रविवार को धवल चिल्ड्रन हॉस्पिटल पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अस्पताल में मरीज के इलाज को लेकर डॉक्टरों और स्टाफ से कहासुनी हुई, जिसके बाद मारपीट और अभद्रता की घटना हुई।

ये भी पढ़ें- kanpur: मुख्य अतिथि सांसद एंव सचिव आशीष सिंह चौहान ने किया अभिविन्यास का शुभारम्भ:  

इस घटना में एबीवीपी जिला संयोजक शिवम वर्मा की शर्ट फट गई, वहीं प्रांत संयोजक को भी चोटें आईं। आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन के रवैये से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने अस्पताल गेट पर धरना दिया और अस्पताल को सील करने की मांग उठाई।

स्थिति बिगड़ने पर बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय का घेराव कर अपना विरोध दर्ज कराया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi Look 2025: इस बार गणेश चतुर्थी पर अपनाएं नया अंदाज

और खबरें

ताजा खबर