Monday, January 26, 2026

Magh Mela: गंगा पर बनेंगे नौ पांटून पुल, फाफामऊ की ओर दो नए पुलों से मिलेगी जाम से राहत

Share


Magh Mela: प्रयागराज में आगामी माघ मेले को देखते हुए प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का फैसला लिया है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और संभावित जाम की समस्या से निपटने के लिए अब गंगा नदी पर कुल नौ पांटून पुल बनाए जाएंगे। इससे पहले सात पांटून पुल बनाने की योजना थी, लेकिन फाफामऊ की ओर यातायात दबाव को कम करने के उद्देश्य से दो अतिरिक्त पांटून पुल बनाने का निर्णय लिया गया है।

प्रशासन के अनुसार इन पांटून पुलों का निर्माण कार्य 15 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। फाफामऊ की ओर बनाए जा रहे पीपा पुलों पर 31 दिसंबर से आवागमन शुरू होने की संभावना है। वर्तमान में फाफामऊ को शहर से जोड़ने के लिए केवल चंद्रशेखर आजाद सेतु ही उपलब्ध है, जबकि सिक्स लेन पुल का निर्माण कार्य अभी अधूरा है।

माघ मेले के दौरान देशभर से करीब 15 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में शहर के भीतर और प्रमुख सेतुओं पर भारी यातायात जाम की आशंका बनी हुई है।फाफामऊ की ओर दो नए पांटून पुल बनने से लखनऊ, रायबरेली, अयोध्या. सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ की दिशा से आने वाले श्रद्धालु सीधे संगम क्षेत्र तक पहुंच सकेंगे।

प्रशासन का मानना है कि इन अतिरिक्त पांटून पुलों से न केवल श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचने में सुविधा होगी, बल्कि शहर के भीतर वाहनों का दबाव भी बंटेगा और जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Vijay Diwas 2025: 16 दिसंबर को मनाया गया विजय समारोह

और खबरें

ताजा खबर