Madhya Pradesh: राजस्व वन विभाग उड़न दस्ता और पुलिस विभाग को चकमा देते हुए सागौन तस्करों के द्वारा सुठालिया में बिना किसी रोक टोक के प्रशासन की नाक के नीचे सागौन की लकड़ीयो की अवैध तस्करी की जाती है
खबर पूरे विस्तार से
ब्यावरा प्रशासन और वन विभाग की नाक के नीचे सागौन तस्करों ने सुठालिया में मचाया आतंक सागौन से भरा पिकअप वाहन क्रमांक Mp 04 GB 6395 पुलिस को सौंपा
सुठालिया कांग्रेस पार्षद के भाई सागौन की अवैध तस्करी में वाहन जप्त
सुठालिया कांग्रेस युवा पार्षद भीई की पिकअप वाहन को अवैध तस्करी करते हुए सुठालिया के अवैध सागोन परिवहन कर सागौन की तस्करी करते हुए एक पिकअप वाहन क्रमांक Mp 04 GB 6395 को पकड़ा सुठालिया पुलिस मौके पर पहुंची
गाड़ी मालिक मुस्ताक अली सागोन तस्करी में शामिल अपने वाहन से तस्करी करते हैं
वन विभाग के द्वारा सुठालिया नगर में छोटी मशीनों को दिए लाइसेंस का ही नतीजा है जिस के कारण अवैध सागौन की तस्करी की जाती है वन विभाग को छोटी मशीनों को दिए लाइसेंस को तत्काल निरस्त करना चाहिए जिससे की सागौन के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाया जा सके।
दिन दहाड़े अवैध तस्करी
सुठालिया प्रशासन की नाक के नीचे दिन दहाड़े अवैध तस्करी करते हुए एक पिकअप वाहन अवैध सागोन भर कर युवा पार्षद रांझा खान के भाई की पिकअप दिनदहाड़े अवैध सागौन की छलिया लेकर सुठालिया स्थित कारखाने में जा रही थी तभी हमारे पिकअप वाहन को रुकवा कर देखा और उसमें मौके पर पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई जिस पर पुलिस ने वहां को अपने कब्जे में लिया।
ये भी पढ़े- UP News: रक्षामन्त्री श्री राज नाथ सिंह जी से मिले चकेरी एयर पोर्ट पर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारी

