Lucknow news: उत्तर प्रदेश के विधान सभा क्षेत्रों क्रमांक 209 से 403 तक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के “X” हैंडल नीचे दिए गए हैं। जिन नागरिकों को मतदाता सूची से संबंधित कोई समस्या है अथवा उनको मतदाता सूची से संबंधित कोई जानकारी चाहिए वे अपनी विधान सभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के “X” हैंडल को टैग कर अपनी बात उन तक पहुँचा सकते हैं ।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से 208 तक के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (EROs) के “X” हैंडल पूर्व में साझा(Share) की गई पोस्ट में संलग्न हैं।
ये भी पढ़ें- Kanpur Big Breaking:प्रतिबंधित जानवरों के अवशेष मिलने का मामला
