Lucknow News: आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का 101 वार्षिक अधिवेशन 22 से 24 दिसंबर तक राजधानी में होगा। इसका आयोजन चारबाग स्टेडियम में होगा। जिसमें देशभर के रेलवे कर्मचारी जुटेंगे। रेल मंत्री भी इसमें शामिल हो सकते हैं।

अधिवेशन में नए श्रम कानूनों की विसंगतियों को दूर करने की मांग, आठवें वेतन आयोग में गैर वित्तीय एवं गैर अंशदायी पेंशन के विषय को समाप्त करने, संवर्ग पुर्नगठन को अंतिम रूप देकर इसे एक नवंबर 2023 से लागू करने की मांग प्रमुख रूप से उठेगी। इसके अलावारेल आवासों, कार्यालयों, रनिंग एवं रेस्ट रूम, सड़क व नालियों की मरम्मत, नए कार्यों के लिए अतिरिक्त पदों का सूजन करने, विभिन्न कोटियों के रिक्त पदों को भरने की भी मांग उठाई जाएगी।
ये भी पढ़ें- UP Board: 28,082 स्कूलों की सूचनाएं अपलोड, परीक्षा केंद्रों का निर्धारण आज
