Lucknow News: सरकार के नीतिगत फैसल के तहत सभी उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्मार्ट मीटरों को लगाने की मुहिम चल रही है। उपभोक्ताओं की श्रेणी में बिजली पेंशनर्स भी जिनको भी मीटर तो लगवाना ही पड़ेगा। पेंशनर्स मीटर लगाने के दौरान महाभारत न करें।

बिजली के मद में जिस कर्मचारी को सुविधा मिल रही वह मिलती रहेगी। यह बातें पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने कहीं। बुधवार को डॉ. आशीष कुमार को विद्युत पेंशनर्स परिषद के 37 वें वार्षिक अधिवेशन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। गांधी भवन सभागार में अध्यक्ष ने कहा कि करीब 75 हजार सेवानिवृत्तों के घरों में मीटर लगाने की दिशा में वह जो भी कर रहे वह सरकार का आदेश है।

