Tuesday, January 27, 2026

Lucknow News: 545 आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों को मिलेगी पुरानी पेंशन

Share

Lucknow News:270 चिकित्साधिकारियों और 275 आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी (सामुदायिक स्वास्थ्य) को पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा। इस संबंध में कार्यवाही पूरी करने के लिए प्रमुख सचिव रंजन कुमार ने आयुर्वेद निदेशक को आदेश दिया है।

प्रदेश में जून 2003 में चिकित्साधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। यह प्रक्रिया जनवरी 2009 में पूरी हुई। इसमें आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी के 270 पद और आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी (सामुदायिक स्वास्थ्य) के 275 पद थे। इन सभी को अभी तक पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है।

आयुष विभाग के प्रमुख सचिव रंजन कुमार ने आयुर्वेद निदेशक को आदेश दिया है कि जून 2003 की भर्ती प्रक्रिया में शामिल रहे चिकित्साधिकारियों को नई परिभाषित अंशदान पेंशन योजना (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली) के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिए विकल्प पत्र का भेजा जाए।

ये भी पढ़ें- Lucknow News: ऊर्जा क्षेत्र में आ रहे नए बिल,निजीकरण का विरोध तेज

और खबरें

ताजा खबर