Saturday, July 12, 2025

Libra: कहीं आप की तो राशि नहीं तुला, 2 जून को न करें ये काम,हो सकती है बड़ी गड़बड़ी

Share

Libra: सोमवार 2 जून 2025 के दिन आपकी राशि में कुछ खास होने जा रहा है, बता दें कि Libra राशि के स्वामी ग्रह शुक्र हैं। तुला राशिफल को ज्योतिष ग्रंथों में इसे कला,प्रेम, सौंदर्य, सौभाग्य आकर्षण और भौतिकता का कारक माना गया है। जानिए आपकी तुला राशि क्या कहती है।

जॉब राशिफल के लिए कैसी रहेगी तुला राशि

बता दें कि इस राशि के लोगों में जॉब से सबंधित जिम्मेदारी बढ़ सकती है। इन्हें पूरा करने की कोशिश करें। बता दें कि मेहनत रंग लाएंगी। आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आ सकती है, जिन्हें आप सफलतापूर्वक निभाएंगे। साथ ही तुला राशि वाले नौकरी को लेकर परेशान चल रहे है इसमें बदलाव की योजना भी बन सकती है।

व्यापार के लिए तुला राशिफल

व्यापारी लेन-देन के मामले में सवधानी बरते, सोच समझ कर लेन-देन करें हो सके तो इसे इग्नोर करें वहीं राजनीति के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोग अपने लिए नए आयाम स्थापित करेंगे।

फैमली के लिए राशिफल 

निजी जीवन में तुला राशि वालों को ध्यान देने के की खास जरूरत है। वहीं परिवार के छोटे सदस्यों से मित्रवत व्यवहार करें। वहीं जीवनसाथी के साथ बाहर डिनर, या लंच का प्रोग्राम बन सकता है।

कैसी रहेगी तुला राशि वालों की हेल्थ

तुला राशि वालों को किसी का बिगड़ता स्वास्थ्य चिंता का कारण बन सकता है।

लव लाइफ के लिए तुला राशिफल

इस राशि वालों की लव लाइफ सामान्य रहेगी। साथ ही भावनात्मकता से दिन भरा रहेगा।

क्या है शुभ अंक – 6

शुभ रंग- गुलाबी

जानें क्या है उपाय

तुला राशि वालों को शुक्रवार को मां दुर्गा की पूजा करें साथ ही सफेद वस्त्र धारण करें।

ये भी पढ़ें- Ganga Dussehra 2025: दुर्भाग्य से बचना है तो गंगा दशहरा वाले दिन न करें ये वस्तुएं दान

और खबरें

ताजा खबर