leo horoscope: 16 जून सोमवार के दिन सिंह राशि के लिख बेहद खास होने वाला है। वहीं आपकी लाइफ में कुछ खास होने जा रहा है। बता दें कि सिंह राशि के स्वामी ग्रह सूर्य हैं. वहीं ज्योतिष ग्रंंथों में सूर्य को पिता का कारक ग्रह माना जाता है। आइए जानते है कैसा रहेगा 16 जून आपके लिए..
नौकरी पेश वालो के लिए 16 जून
सिंह राशि जॉब वालों को दिन मध्यम फलदायी रहेगा भाग्य साथ देगा, वहीं काम में सकारात्मक आएगी।
व्यापार के लिए राशिफल
बता दें कि आज leo horoscope वालों का भाग्य प्रबल रहेगा, जिससे काम में अच्छें परिणाम प्राप्त होंगे।

परिवार के प्रति
संतान के कार्यों पर ध्यान देना होगा वहीं वैवाहिक जीवन में सुधार होगा।
स्वास्थ्य के लिए राशिफल
leo horoscope वालों स्वास्थ्य का ध्यान रखें,बीमारी से परेशानी हो सकती है। साथ ही अपने खानपान की दिनचर्या पर जरूर ध्यान दें।
लव लाइफ
सिंह राशि वालों का लव लाइफ काफी खुशनुमा रहेगी।
युवाओं के लिए सिंह राशि
सिंह राशि वालों के उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहें छात्रों के लिए सकारात्मक संकेत रहेंगे। आपको दूसरों की मदद करने का मौका मिल सकता है।
शुभ अंक-1 और शुभ रंग- सुनहरा रंग, निवारण – हर रविवार को सूर्य देव को जल अर्पित करें ।
ये भी पढ़ें- Hariyali Teej: पहली बार रख रही हैं हरियाली तीज व्रत, तो जाने पूजन विधि