Sunday, October 26, 2025

kushinagar News: सरकारी अस्पताल में फार्मासिस्ट बना ‘डॉक्टर’, मरीजों से उगाही का आरोप

Share

kushinagar News: कुशीनगर जिले के खड्डा तहसील क्षेत्र के तुर्कहां स्थित सरकारी अस्पताल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक फार्मासिस्ट पर डॉक्टर बनकर मरीजों से रुपए वसूलने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि फार्मासिस्ट न सिर्फ मरीजों से पैसे लेता था, बल्कि खुद ही मेडिको लीगल रिपोर्ट भी तैयार करता था।

घटना तब सामने आई जब मारपीट में घायल अर्जुन नाम का युवक अपने तीन परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचा। उन्होंने ₹1 में तीन पर्चियां कटवाईं और डॉक्टर से मिलने की बात कही। तभी स्टाफ ने बताया कि डॉक्टर मिथिलेश जांच करेंगे। जब परिजनों ने पूछताछ की तो पता चला कि मिथिलेश डॉक्टर नहीं बल्कि फार्मासिस्ट हैं।

आरोप है कि मिथिलेश ने तीनों मरीजों से कुल ₹600 लेकर अस्पताल के स्टोर रूम में फर्जी मेडिको लीगल रिपोर्ट तैयार की। परिजनों ने बताया कि मिथिलेश ₹500 प्रति मरीज की मांग कर रहा था, लेकिन बातचीत के बाद कम पैसे में तैयार हो गया।

यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरों के सामने हुआ, जबकि अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पारसनाथ गुप्ता उसी समय मौजूद थे। अब यह सवाल उठ रहा है कि जब अस्पताल में जिम्मेदार अधिकारी और सुरक्षा कैमरे दोनों मौजूद थे, तो यह फर्जीवाड़ा कैसे चलता रहा?

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सरकारी अस्पतालों में फैल चुके भ्रष्टाचार का जीता-जागता उदाहरण है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच की बात कही है, लेकिन लोगों को शक है कि यह मामला भी कागजों में दबकर रह जाएगा।

ये भी पढ़ें- Side Hustle: घर बैठे करें कमाई! जानिए 5 बेहतरीन साइड हसल्स जो बदल सकते हैं आपकी जिंदगी

और खबरें

ताजा खबर