Kushinagar: कुशीनगर जिले के रामकोला नगर पंचायत में शुक्रवार को 12 रबी अव्वल के मौके पर शांति और भाईचारे का माहौल देखने को मिला। दोपहर 3 बजे मस्जिद के पास से भव्य जुलूस निकाला गया, जो मथुरा नगर और बलुवा होते हुए पीर बाबा दरबार तक पहुंचा।

जुलूस में सैकड़ों लोग शामिल हुए। इसमें 50 ई-रिक्शा और 5 घोड़े भी आकर्षण का केंद्र रहे। खास बात यह रही कि इन पर डॉ. भीमराव अंबेडकर, महात्मा गांधी और विंग कमांडर सफिया कुरैशी जैसी महान हस्तियों के बैनर लगाए गए थे।
ये पढ़ें-Self care ideas: खुद का ख्याल रखना, असली प्यार
मस्जिद के इमाम मौलाना समीम उस्मानी ने कहा कि नबी-ए-करीम पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आए। उन्होंने महिलाओं को सम्मान दिलाया और गरीबों की मदद की।
जुलूस में कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे, जिनमें सभासद मैनुद्दीन अली, आज़म खान, पूर्व सभासद जुल्फेकार अली, रियाज अली, टीपू सुल्तान, सैयद सुहैल, फिरोज अली, अमरजीत गोविंद राव और सुमेश्वर गोविंद राव शामिल थे। लोग “या रसूल” और “मरहबा” के नारे लगाते हुए आगे बढ़े।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए रामकोला थाना के उपनिरीक्षक दिनेश यादव अपनी टीम के साथ पूरे समय मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- UP: ऑनलाइन चैटिंग एप से दोस्ती कर लूट, चार आरोपी गिरफ्तार