Sunday, October 26, 2025

Karwa Chauth: चौदहवीं का चाँद और सोलह श्रंगारः

Share

Karwa Chauth: October 2025: चौदहवीं का चाँद और सोलह श्रंगार, आँख में काजल, पैरों में पायल, बिछुयें, हाथों में चूडियाँ उंगली में अंगूठी, नाक की नथ, गले में हार, बांह का बाजूबंद, कमर में कमरबंद, महावर, इत्र और सुनहरी पोषाक के साथ सोलह श्रंगार और करवा चौथ का चाँद मानो सौन्दर्य और प्रकृति का संगम होने जा रहा है। कुछ ऐसा ही नाजारा हिंदू धर्म के कार्तिक मास के महीने में करवा चौथ के त्योहार के दिन देखने को मिलता है। दिनांक 10 अक्टूबर दिन शुक्रवार को संपूर्ण देश में श्रद्धा भक्ति प्रेम का प्रतीक करवा चौथ के दिन महिलायें अपने पति की लम्बी आयु, दांपत्य सुख की प्राप्ति हेतु निर्जला उपवास रखती है। सद्भाव एकता के इस त्योहार को मनाने से परिवार में खुशहाली और प्रेम से परिपूर्ण वातावरण का आगमन होता है।

आत्म अभिव्यक्ति को प्रदर्शित करती नाक की नथः

महिलाओं के सुहागन होने की निशानी तनाव को कम करता माँग सिदूंर, शुक्र ग्रह मजबूत करती बिछिया, लक्ष्मी आगमन का संकेत देती पैरों की पायल, साहस को दिखाता माथे का माँग टीका, आत्म अभिव्यक्ति को प्रदर्शित करती नाक की नथ, संस्कृति को बनाये रखता गले का हार, प्रेम और शक्ति को दर्शाती माथे की बिंदिया और नकरात्मक शक्तियों के प्रभाव को रोकता बांह का बाजूबंद उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है।

जबकि समृदिॄ का सूचक कमरबंद, धन सम्पदा शुभता का प्रदर्शन करती हाथों की चूड़ियाँ एंव उंगली की अगूंठी, दिमाग को तरोताजा रखते खुशबू से महकते गजरे एंव सौभाग्य और नारीत्व का प्रतीक महावर, गहरे, सुनहरे, लाल, गुलाबी रंग की सुन्दर पोषाकों और इत्र की खुशबू के साथ महिलाओं द्वारा करवा चौथ के दिन अपने सजना के लिये किया गया सोलह श्रंगार का प्रत्येक श्रंगार अपनी अलग कहानी बयां करता दिखाई देता है। जिसके लिये भारतीय महिलायें कई महीनों पहले से तैयारी में लगी रहती है।

जे.के. मंदिर के ‘मंदिर का मीठा’ डिलेवरी सीधे आपके घरः

करवा चौथ 2025 पूजन की अवधि में शाम 5 बजकर 57 मिनट 7 बजकर 11 मिनट तक कुल 1 घंटा 14 मिनट की और चंद्ररोदय रात्रि 8 बजकर 12 मिनट से प्रारम्भ होगा। इसमें सुहागन महिलायें चन्द्रमा को देखकर अपने पति के हाथों से जल अथवा मीठा ग्रहण करके निर्जला व्रत खोलेंगी। त्योहारों के इस पावन अवसर पर घरों के साथ बाजारों की भी रौनक देखने लायक है। जगह-जगह मिठाईयों, गहनों और सुन्दर पोषाकों से सजी दुकानें लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। सभी उपभोक्ता वर्ग इस कोशिश में है कि-

वर्ष में एक बार आने वाले इन त्योहारों में कोई कमी न रह जाये। उनकी कोशिशों में खरे उतरने के लिये दुकानदारों ने भी कोई कसर नही छोड़ी है। मिठाई के बिना कोई भी शुभ कार्य सम्पन्न नही होता और फिर करवाचौथ और दिवाली के मौके पर लोग मिठाईयों के साथ वैरायटी की तलाश करते है उपभोक्ताओं की तलाश को खत्म करने के लिये अब कानपुर शहर के प्रसिदॄ जे.के. मंदिर कमला नगर ने त्योहारों के अवसर पर उपभोक्ताओं की व्यस्तता को ध्यान में रखते हुये कई तरह की वैरायटी में ‘मंदिर का मीठा’ स्वीट्स की डिलेवरी उपभोक्ताओं के दरवाजे पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। इसके लिये 7007729382 मोबाइल नम्बर पर कॉल करके अपनी मनपसंद वैरायटी की मिठाई अपने घर पर ही प्राप्त कर सकते है।    

ये भी पढ़ें- Kanpur Blast: कानपुर में सड़क किनारे खड़े दो स्कूटर में हुआ धमाका, 8 लोग घायल

Preeti Rathore
Preeti Rathore
मैंने सी.एस.जे.एम. वि.वि. से MJMC, LLb, B.Ed, M.Sc (Zoology), M.A (Hindi, Economics, Political Science), "O" Level, CCC Computer Course एंव राजर्षि टण्डन वि.वि.से PGDMM की डिग्री प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त हिन्दुस्तान प्रेस, K.TV, में ट्रेनी पत्रकार एंव डिग्री कॉलेज और एनजीओ मे पत्रकारिता शिक्षक के रुप में कार्य किया है।

और खबरें

ताजा खबर