Kanpur up : September 2025 कानपुर शहर के प्रख्यात जे.के. व्यावसायी लाला जुग्गी लाल पद्मपत सिंघानिया जिनकी पीढ़ियों ने शहर में ही नहीं देश, विदेश में भी अपने व्यावसाय के लिये प्रसिदिॄ प्राप्त की है। ब्रिटिश शासन काल में कान्हापुर के नाम से पहचाने जाने वाले कानपुर को ब्रिटिश शासक ठीक से उच्चारित न कर पाने की वजह से नाम बदल कर कानपुर रख दिया था।
इस शहर का सबंध संचेती के राजा हिंदू सिंह और महाभारत के सूर्यपुत्र कर्ण से भी संबंधित माना जाता है। ऐसे औद्योगिक नगर कानपुर शहर में अपनी एक अलग ही पहचान बनाने वाली जे.के. कम्पनी ने 140 वर्षो में महान् सफलता अर्जित की है।

2 सितम्बर 2025: दिन मंगलवार को जे.के. कम्पनी से संबंधित मर्चेंट्स चैंबर ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री अभिषेक सिंघानिया जी एवं जे.के. एंड जुहारी देवी इंटर एवं पी.जी. कॉलेज के सचिव श्री आशीष चौहान जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ जी से लखनऊ स्थित उनके ऑफिस में भेंट कर संबंधित विषयों पर चर्चा की इस अवसर पर जे.के. कम्पनी के श्री मंयक खन्ना एवं श्री मनीष मानसिका भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- Walk More, Live More: अब बिना जिम जाए हो जाएगा वजन कम साथ ही, सभी बीमारियां हो जाएगी चूमंतर।