CM YOGI: आई.आई.टी. कानपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्य नाथ ने उद्योग अकादमी से संबंधित कार्यक्रम “समन्वय” का शुभारम्भ किया इस अवसर पर अपने भाषण में इन्होंने कहा कि आई.आई.टी. कानपुर योजक के रुप में कार्य करे इसमें एक बेहतर लीडरशिप के गुण है। डीआरडीओ, इसरो और अन्य संस्थाओं का सहयोग प्राप्त करके डीप टेक 2025 विकसित करने के लिये प्रयासरत रहे। भारत का पहला ‘डीप टेक 2025’ विकसित करने के लिये गौतम बुद्ध नगर में जमीन की व्यवस्था की गयी है।

देश का पहला कम्प्यूटर भी कानपुर आई.आई.टी. ने दिया:
पिछले छः दशकों से आई.आई.टी. कानपुर का बहुत ही गौरवशाली इतिहास रहा एवं हमारे देश को बहुत कुछ देने का प्रयास किया है डिफेंस कॉरिडोर में कानपुर आई.आई.टी की अहम भूमिका है। देश का पहला कम्प्यूटर भी कानपुर आई.आई.टी ने दिया और ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों के समय नये भारत की चुनौतियों का सामना करने में यह संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
पिण्ड मा ही ब्रह्मांड समायाः
माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि सब कुछ आपके भीतर उपस्थित है “पिण्ड मा ही ब्रह्मांड समाया” बस अपने अंदर के उस आत्मज्ञान को पहचान कर दृढ़ इच्छाशक्ति से आगे बढ़ने की जरुरत है, उत्तर प्रदेश आने वाले समय में अपने प्रयासों से तकनीकी क्रान्ति में अन्त्योदय से सर्वोदय तक की छलांग लगाने वाला विकसित उत्तर प्रदेश अपनी एक अलग पहचान लेकर उभरेगा। मुख्यमंत्री जी ने देश के प्रथम वि0 वि0 तक्षशिला के बारे में अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि श्रीराम के भाई भरत के पुत्र तक्ष के नाम पर तक्षशिला वि0वि0 की स्थापना की गयी थी। चरक और जीवक जैसे महान् वैधों ने यहाँ से शिक्षा ग्रहण की थी।
करमरकर थ्योरी को बताया बेहतरः
भारत के गणितज्ञ नरेंद्र कृष्ण करमरकर द्वारा दी गयी थ्योरी करमरकर एल्गोरिथ्म थ्योरी को क्वाटंम थ्योरी से बेहतर होने की संज्ञा दी माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ग्वालियर में जन्में नरेंद्र कृष्ण करमरकर जानेमाने गणितज्ञ और बेहतर थ्योरी देने में समर्थ है जो देश को आगे बढ़ाने में मदद कर सकती है।

पिछले आठ वर्षो में की उ0प्र0 ने तरक्कीः
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने आई.आई.टी. कानपुर के अपने वक्तव्य में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की लीडरशिप में पिछले आठ वर्षो में उत्तर प्रदेश ने बहुत तरक्की की है, जिससे हमारा उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की ओर अग्रसर हो रहा है आने वाले समय में इसे और अधिक बेहतर स्वरुप देने की ओर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Plus-size Fashion tips: प्लस साइज में भी पाएं परफेक्ट लुक