Monday, January 26, 2026

kanpur news: सिविल लाइन में दयानंद गर्ल्स कॉलेज के पास चलती पल्सर बाइक में लगी आग

Share

kanpur news: सिविल लाइन में दयानंद गर्ल्स कॉलेज के पास चलती पल्सर बाइक में लगी आग, मची अफरा-तफरी
कानपुर कमिश्नरेट के सिविल लाइन क्षेत्र में दयानंद गर्ल्स कॉलेज के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक पल्सर बाइक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बाइक से धुआं उठने लगा और आग की लपटें निकलने लगीं, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार ने जैसे ही वाहन रोका, उसी दौरान इंजन की ओर से अचानक आग भड़क उठी। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, जिससे कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।


गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि बाइक को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट अथवा तकनीकी खराबी माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के दौरान कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य करा दिया गया।

ये भी पढ़ें- Unnao rape case: सुप्रीम कोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत पर रोक लगाई

और खबरें

ताजा खबर