Tuesday, October 28, 2025

Kanpur City:सचिव श्री आशीष सिंह चौहान जी के तत्वाधान में अभिलेख प्रर्दर्शिनी का आयोजनः

Share

Kanpur City: October 2025: उ0प्र0 राजकीय संस्कृति विभाग लखनऊ और कानपुर शहर जुहारी देवी पी.जी. कॉलेज के सचिव श्री आशीष सिंह चौहान जी के सयुक्त तत्वाधान में  दिनांक 27 अक्टूबर दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता आन्दोलन एंव राट्रवाद पर महाविद्यालय में एक दिवसीय संगोष्ठी एंव प्रर्दर्शिनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके उपरान्त महाविद्यालय की छात्राओं ने विद्यादायनी सरस्वती वन्दना की सुन्दर भव्यमय प्रस्तुति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति, नई दिल्ली के डॉ0 संजय श्री हर्ष रहे।

प्रर्दशिनी स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष की कहानी कर रही थी, बंयाः

कार्यक्रम के मुख्यवक्ता प्रो0 अनिल मिश्र एंव डी.ए.वी कॉलेज के रिटायर प्रो0 समर बहादुर सिंह ने उत्तर प्रदेश के स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान उत्तर प्रदेश की भारत की आजादी में अहम् भूमिका अपने-अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर स्वतंत्रता आन्दोलन और राष्ट्रवाद पर उत्तर प्रदेश के झाँसी, कानपुर, मेरठ और लखनऊ की 1857 का भारतीय विद्रोह के क्षेत्रों की प्रकाशित प्रतियों पर आधारित 1857 से 1947 के कालखण्ड की भव्य प्रर्दर्शिनी भी लगायी गई। यह प्रर्दर्शिनी स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान उत्तर प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षो की कहानी बयां कर रही थी कि कैसे उन्होंने देश के आजादी के लिये अपने खून को पानी समझ कर बाहा दिया और भारत माता के चरणों में अपने प्राण न्योछावर कर भारत को आजादी का ताज पहनाया।

इस मौके पर प्राचार्या प्रो0 रन्जू कुशवाहा, बी.एन.डी कॉलेज के प्राचार्या डॉ0 विवेक द्वीवेदी, समन्वयक प्रो0 अमिताभ पाण्डेय, प्रो0 चांदनी सक्सेना, श्री शिव कुमार यादव, श्री अमित कुमार अग्निहोत्री एंव महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकायें और कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Preeti Rathore
Preeti Rathore
मैंने सी.एस.जे.एम. वि.वि. से MJMC, LLb, B.Ed, M.Sc (Zoology), M.A (Hindi, Economics, Political Science), "O" Level, CCC Computer Course एंव राजर्षि टण्डन वि.वि.से PGDMM की डिग्री प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त हिन्दुस्तान प्रेस, K.TV, में ट्रेनी पत्रकार एंव डिग्री कॉलेज और एनजीओ मे पत्रकारिता शिक्षक के रुप में कार्य किया है।

और खबरें

ताजा खबर