Sunday, October 26, 2025

Kanpur: मुख्य अतिथि सांसद एंव सचिव आशीष सिंह चौहान ने किया अभिविन्यास का शुभारम्भ:  

Share

kanpur: जुहारी देवी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, कानपुर में सत्र 2025-26 के प्रारम्भ के अवसर पर अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन 23 अगस्त दिन शनिवार को महाविद्यालय परिसर में बड़ी धूमधाम से किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर जब महाविद्यालय में स्ववित्तपोषित विभाग में संचालित प्रोफेशनल कोर्सेज की शुरुआत का दूसरा सत्र और कम्प्यूटर कोर्स बी.सी.सी, सी.सी.सी एंव “ओ” लेवल कोर्स का प्रथम सत्र का भी आरम्भ हुआ है। भव्यपूर्ण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी और सचिव आशीष सिंह चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना की सुन्दर प्रस्तुति से की गयी।  

देश की तरक्की में है, शिक्षा का योगदानः  

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने अपने भाषण में कहा कि शिक्षा ज्ञान, कौशल, उचित आचरण और तकनीकी दक्षता प्रदान करने के साथ जीवनपर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया है। छात्राओं को शिक्षित बनकर राष्ट्र की प्रगति में योगदान देना चाहिये। शिक्षा हमें व्यक्तिगत और पेशेवर बनने में मदद के साथ चारित्रिक निर्माण और जीवन में नैतिकता लाने और समाजिक दायरे को विकसित करने में विशेष भूमिका निभाती है। जुहारी देवी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के सचिव आशीष सिंह चौहान ने प्रोफेशनल कोर्सेज पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय में भविष्य निर्माण के लिये प्रोफेशनल कोर्स बेहद जरुरी है इसलिये छात्र-छात्राओं को प्रोफेशनल कोर्स से संबधित डिग्री आवश्यक रुप से लेनी चाहिये।

विशिष्ट अतिथि ए.एन.डी कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ. नूतन वोहरा ने बताया कि शिक्षित व्यक्ति जीवन के हर क्षेत्र में सफल हो सकता है इसलिये सार्वजनिक शिक्षा और उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिये जो हमारे देश की तरक्की में महत्वपूर्ण योगदान देती है। इस भव्यपूर्ण कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या एंव समस्त शिक्षक, शिक्षिकायें और कर्मचारीगण मौजूद रहें।

ये भी पढ़ें- Kanpur: जे.के.मंदिर प्रागंण में श्री कृष्ण का विराट रुप देखने उमड़े भक्तगण

Preeti Rathore
Preeti Rathore
मैंने सी.एस.जे.एम. वि.वि. से MJMC, LLb, B.Ed, M.Sc (Zoology), M.A (Hindi, Economics, Political Science), "O" Level, CCC Computer Course एंव राजर्षि टण्डन वि.वि.से PGDMM की डिग्री प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त हिन्दुस्तान प्रेस, K.TV, में ट्रेनी पत्रकार एंव डिग्री कॉलेज और एनजीओ मे पत्रकारिता शिक्षक के रुप में कार्य किया है।

और खबरें

ताजा खबर