Sunday, October 26, 2025

Jugnuma-The Fable: बर्लिन से लेकर बॉलीवुड तक… क्यों हो रही है जुगनुमा की इतनी चर्चा?

Share

Jugnuma-The Fable: OTT पर इंस्पेक्टर झेंडे के बाद अब फैन्स को एक और सरप्राइज़ देने आ रहे है मनोज बाजपाई। उनकी अगली फिल्म जुगनुमा: द फेबल 12 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन राम रेड्डी ने किया है। साथ ही इसे अनुराग कश्यप और गुनीत मोंगा कपूर द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।

देव की कहानी में छुपा है बड़ा राज़

इस फिल्म में मनोज बाजपेई, देव का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म की कहानी खेती के इर्द गिर्द घुमती है। इस में देव अपने घर के पीछे लगे आर्कार्ड पेड़ों की खेती करता है। एक दिन अचानक उन पेड़ों में आग लग जाने से देव(मनोज बाजपाई)डर जाता है। उसकी लाख कोशिश करने के बाद भी पेड़ों की आग नहीं बुझती है, इन सब के बीच वह अपने परिवार, परंपरा, आस्था और अंधविश्वास से जुड़े कई राज़ों को जानता है।

दमदार स्टारकास्ट

इस फिल्म में मनोज बाजपाई के साथ दीपक डोबरियाल, प्रियंका बोस, तिलोत्तमा शोम, हीरल सिद्धू और अवन पूकोट जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।

रिलीज़ से पहले ही ‘जुगनुमा’ को मिला जबरदस्त प्यार

इस फिल्म के रिलीज होने से पहले फैंस इस पर खूब प्यार लुटा रहे है। जुगनुमा का वर्ल्ड प्रीमियर बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। इसके अलावा यह फिल्म लीड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म अवॉर्ड जीत चुकी है। एक्टर मनोज बाजपेई के फैंस को 12 सितंबर का बेसब्री से इंतज़ार है। अब देखने वाली बात ये होगी कि ये फिल्म अपना कितना जादू चला पाएगी।

यह भी पढ़ें:From Tiger to Soldier: ‘बैटल ऑफ गलवान’ से धांसू वापसी करेंगे भाईजान

और खबरें

ताजा खबर