Job in abroad: आपका सपना विदेश में या किसी बड़ी कंट्री में नौकरी करने का मौका है तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है। किसी देश का वीजा पाने के लिए केवल डॉक्यूमेंट ही नहीं, बल्कि इंटरव्यू भी अहम होता है। वीजा इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों और बैंक बैलेंस की जरूरी शर्तों को जान लेना आपके लिए फायदेमंद साबित सकता है।
जाने कौन से सवाल पूछें जाते है इंटरव्यू में
बता दें कि फ्रांंस के लिए वीजा अप्लाई करने वालों से दूतावास जरूरी सवाल पूछता है। सभी सवालों का सही और भरोसेमंद जवाब देना बेहद जरूरी होता है, आपके जवाब निर्धारित करते है कि आपको वीजा मिलेगा या नहीं।
1 आपकी पढ़ाई या नौकरी किस संस्थान में है?
2 आखिरकार आपने ये नौकरी और पढ़ाई क्यों चुनी?
3 आपके भविष्य की योजना क्या है।
4 आपके माता-पिता क्या करते है और उनकी आमदनी कितनी है?
5 फ्रांस में आप अपने खर्च का इंतजाम कैसे करें।
कितना होना चाहिए बैंक बैलेंस
फ्रांस सरकार की वीजा गाइडलाइन के मुताबिक, आप अगर फ्रांस पढ़ाई के लिए जा रहे है तो आपको ये साबित करना होगा कि आपके पास वहां रहने और पढ़ाई के खर्च के लिए पर्याप्त फंड है। बैंक खाते में लगभग 615 यूरो प्रति महिने की रकम दिखानी होती है, जो एक साल के लिए करीब 7,380 यूरो होती है।
हॉस्टल या कोई सुविधा पहले से ले रखी है, तो ये रकम कुछ कम हो सकती है। वहीं नौकरी वीजा के मामले में भी आपको बैंक स्टेटमेंट दिखाना होता है, जिससे ये साबित हो सके कि जब तक आपको पहली सैलरी नहीं मिलती है, तब तक आप अपने खर्च खुद उठा सकते हैं।
कौन से डॉक्यूमेंट की होती है जरूरत
1 पासपोर्ट जो 6 महीने वैध
2 बैंक स्टेटमेंट 6 महीने की
3 आय प्रमाण पत्र
4 मेडिकल र ट्रैवल इंश्योरेंस
5 आवास व्यवस्था से जुड़ी जानकारी
6 पासपोर्ट साइज की फोटो
जरूरी और ध्यान देने वाली बातें
शांत रहें और कॉन्फिडेंस के साथ जवाब दें
अगर गलत जानकारी देंगे तो वीजा रिजेक्ट हो सकता है।
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट की एक कॉपी और ओरिजिनल दोनों साथ रखें।
ये भी पढ़ें- College admission: इन 7 कोर्स के लिए बड़े कॉलेज में एडमिशन, ऐसे भरे फॉर्म, लिस्ट जारी

