Jaya Bachchan: अभिनेत्री और नेता जया बच्चन का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे है फैन को धक्का देती नजर आई थी। धक्का देने का ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो पर एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने रिएक्ट किया हैं। कंगना जया बच्चन के रवैये पर भड़कती दिखाई दी हैं। कंगना ने जया बच्चन को करार दिया है और कहा कि लोग उन्हें सिर्फ इसीलिए बर्दाश्त करते हैं क्योंकि वो अभिताभ बच्चन की बीवी हैं।
कंगना के इंस्टाग्राम स्टोरी के कैप्शन में लिखा बेहद बिगडै़ल और प्रीविलेज महिला है। लोग उसके नखरे और बेतुकेपन को सिर्फ इसलिए बर्दाश्त करते हैं क्योंकि वो अमिताभ बच्चन जी की बीवी हैं। ये समाजवादी टोपी मुर्गे की कंघी जैसी दिखती है, जबकि वो भी मुर्गे की जैसी दिखती हैं। कितनी बेइज्जती और शर्मनाक बात हैं।
ये भी पढ़ें- Education Loan: पैसे की टेंशन खत्म, शिक्षा के लिए इतना लाख का मिलेगा लोन
क्यों दिया जया ने धक्का
समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन का दिल्ली के कॉन्टिट्यूशन क्लब से एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। धक्का देने के बाद जया बच्चन ने उस शख्स को गुस्से से देखते हुए कहती है- क्या कर रहे हो तुम? ये क्या हैं?
ट्रोल कर रहे है नेटिजन्स
नेता जया बच्चन के इस वायरल वीडियो पर नेटिजन्स भी रिएक्ट कर रहे हैं। कई लोग इसे शर्मनाक हरकत बता रहे हैं। कई यूजर ने लिखा अगर वो पब्लिक लाइफ में रहना चाहती हैं, तो लोग इस तरह से तस्वीरें खिचवांने आएगें।
ये भी पढ़ें- Big Boss: सलमान खान के बिग बॉस शो में कंटेस्टंट कैसे बनें?

