Wednesday, September 3, 2025

Jammu Kashmir: वैष्णों देवी में सुरक्षा वयवस्था हुई हाईटेक

Share

Jammu Kashmir: जम्मू -कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वैष्णों देवी तीर्थस्थल के लिए एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र के साथ सीसीटीवी निगरानी प्रणाली का उद्घाटन किया। इस दौरान उपराज्यपाल ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए वास्तविक समय पर निगरानी और भीड़ प्रबंधन संभव होगा और किसी भी तरीके की कोई परेशानी मुक्त तीर्थयात्रा सुनिश्चित करेगी।

बता दें कि जो सभी संवेदनशील और उच्च-यातायात क्षेत्रों की 24×7 निगरानी सुनिश्चित करेंगे और भीड़ के निर्माण, सुरक्षा उल्लंघनों या चिकित्सा आपात स्थितियों के लिए सक्रिय और त्वरित प्रतिक्रिया को सक्षम करेंगे।

170 हाई-डेफिनिशन आईपी कैमरे

वहीं 700 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं, जिसमें 170 नए हाई डेफिनिशन आईपी कैमरे और 500 से अधिक मौजूदा कैमरों का एकीकरण शामिल है,जो प्रवेश/ निकास बिंदुओं है।

आगे उन्होंने बताया कि केंद्र भीड़ की भीड़, मार्ग अवरोधों, भूस्खलन या आपात स्थितियों के लिए स्वचालित अलर्ट उत्पन्न करने में सक्षम है।

उपराज्यपाल ने की सभी से बातचीत

Jammu Kashmir में वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड ने सुरक्षा के लिए एक्स-रे-स्कैनर,मेटल डिटेक्टर और अंडर व्हीकल स्कैनर जैसे उपकरण उपलब्ध कराए है। इस अवसर पर डॉ. अशोक भान, आईजीपी जम्मू भीम सेन टूटी, रियासी की डिप्टी कमिश्नर निधि मलिक,पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों और श्राइन बोर्ड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- Pisces: मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 10 जून, इस उपाय से मिलेंगी मन को शांति

और खबरें

ताजा खबर