Sunday, January 25, 2026

Jai Ho song composition controversy: ऑस्कर विनिंग गाना ‘जय हो’ किसने किया कंपोज़, सुखविंदर सिंह ने तोड़ी चुप्पी

Share

Jai Ho song composition controversy: मशहूर सिंगर ए.आर. रहमान से जुड़े चल रहे विवाद के बीच, राम गोपाल वर्मा का एक पुराना दावा वायरल हो रहा है, जिसमें वर्मा ने कहा था कि ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ का सुपरहिट गाना ‘जय हो’ रहमान ने नहीं बनाया था। अब, सुखविंदर सिंह ने इस दावे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

मशहूर सिंगर ए.आर. रहमान आजकल “सांप्रदायिकता” को लेकर अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में हैं। इसी बीच, राम गोपाल वर्मा का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से फैल रहा है, जिसमें वह दावा कर रहे हैं कि ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ का सुपरहिट गाना ‘जय हो’ ए.आर. रहमान ने नहीं, बल्कि सुखविंदर सिंह ने बनाया था। अब, सुखविंदर सिंह ने राम गोपाल वर्मा के दावे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और इसे गलत बताया है। उन्होंने साफ किया कि उन्होंने सिर्फ गाना गाया था, जबकि इसे ए.आर. रहमान ने कंपोज़ किया था।

क्या ए.आर. रहमान ने ‘जय हो’ गाना कंपोज नहीं किया था?

यह गौरतलब है कि ए.आर. रहमान को फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के म्यूज़िक के लिए बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। उन्हें सुपरहिट गाने ‘जय हो’ के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का एकेडमी अवॉर्ड भी मिला था। सुपरहिट गाने ‘जय हो’ के बारे में राम गोपाल वर्मा ने 2024 में दावा किया था कि सुखविंदर सिंह ने सुभाष घई की फिल्म ‘युवराज’ पर काम करते समय ‘जय हो’ गाना कंपोज किया था। बाद में, ए.आर. रहमान ने गाने के राइट्स खरीद लिए और सुखविंदर को 5 लाख रुपये दिए।

सुखविंदर सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी

राम गोपाल वर्मा का दावा एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसे खूब शेयर किया गया और इस वजह से एआर रहमान को एक बार फिर निशाना बनाया गया। हालांकि, सुखविंदर सिंह ने इस दावे को साफ तौर पर खारिज कर दिया था। ‘एचटी सिटी’ से बात करते हुए, सुखविंदर सिंह ने सच्चाई बताते हुए कहा, “गाना ‘जय हो’ एआर रहमान ने कंपोज किया था। मैंने सिर्फ़ इसे गाया था। राम गोपाल वर्मा कोई छोटी हस्ती नहीं हैं। शायद उन्हें कोई गलत जानकारी मिली होगी। गुलज़ार ने गाने के बोल लिखे थे, और एआर रहमान को वे पसंद आए। फिर उन्होंने इसे मुंबई के जुहू में मेरे स्टूडियो में कंपोज किया।”

यह ध्यान देने वाली बात है कि हाल ही में एक इंटरव्यू में, एआर रहमान ने कहा था कि पिछले 8 सालों से उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से बहुत कम काम मिला है। इसकी वजह सांप्रदायिकता हो सकती है। उनके इस बयान से हर जगह बहस छिड़ गई थी।

ये भी पढ़ें- BJP: नवनिर्वाचित भाजपा अध्यक्ष नितिन नबीन ने बुलाई बैठक

और खबरें

ताजा खबर