IPS Puran Singh Suicide case: हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पुराण सिंह ने 7 अक्टूबर को अपने सरकारी आवास पर सुसाइड कर लिया। शुरुआती जांच में सामने आया कि इस बार कारण पारिवारिक नहीं, बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों का दबाव था जो उनके करियर को नुकसान पहुंचाना चाहते थे।
कौन थे IPS पुराण सिंह?
IPS पुराण सिंह 2001 बैच के हरियाणा कैडर से IPS थे। अभी वह एडीजीपी के पद पर तैनात थे। IPS पुराण सिंह की पत्नी अमनीत पी कुमार भी 2001 बैच की IAS ऑफिसर है।
जाने पूरा मामला विस्तार से
बीते 7 अक्टूबर को हरियाणा के IPS वाई पुराण सिंह ने चंडीगढ़ में स्थित अपने सरकारी आवास में गोली मार कर खुदकुशी कर ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक ,पुराण सिंह के पास से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उन्होंने अपने से बड़े 13 वरिष्ठ अधिकारियों पर उत्पीड़न और उनके करियर को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। सुसाइड लेटर में डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के SP पर सबसे ज्यादा जोर दिया गया था। पुराण सिंह के परिवारवालों की तरफ से डीजीपी के खिलाफ FIR दर्ज करने के बाद यह केस और भी हाइ प्रोफाइल बन चुका है।
पुराण के परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस के नेता

आज के दिन पुराण के परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी। राहुल के इस दौरे से राजनीति में हलचल सी मच गई है। इसके अलावा हरियाणा के सोनीपत में 17 अक्टूबर को होने वाला था पीएम मोदी का दौरा जो अभी के लिए रद्द कर दिया गया है ,साथ ही सीएम नायब सिंह सेनी ने भी अपना दिल्ली दौरे को रद्द कर दिया है।
डीजीपी को भेज दिया लम्बी छुट्टी पर

IPS पुराण सिंह सुसाइड केस के कारण हरियाणा में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है , इन सभी परस्थिति को ध्यान में रखते हुए डीजीपी शत्रुजीत कपूर को एक लम्बी छुट्टी पर भेज दिया गया है और आईपीएस ओमप्रकाश सिंह को कार्यवाहक डीजीपी बना दिया है।
पुराण सिंह सुसाइड केस में नया मोड़
https://x.com/Shivam_h9/status/1978053741656867280?t=jFv2tjgPqv54qo8RBxvdvw&s=19
पुराण सुसाइड केस में एक और नया मोड़ आया जिसने केस को और भी पेचीदा बना दिया है। बात यह की रोहतक के साइबर सेल में ASI के पद पर तैनात संदीप कुमार ने भी खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली। पुलिस को घटना स्थल से 3 पन्नों का सुसाइड नोट मिला जिसमें संदीप ने IPS पुराण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए और लिखा कि “मैं हमेशा सच्चाई का साथ देता हूं और ईमानदारी से काम करता हूं। पुराण सिंह एक भ्रष्ट अधिकारी थे जो अपने जाति की मदद लेकर पूरे सिस्टम को अपने हाथों में ले रहे थे। और साथ ही उन्होंने शत्रुजीत कपूर के बारे में लिखा कि” वह एक ईमानदार अच्छे अधिकारी है।”
यह भी पढ़ें: Relationship Tips: रिश्ते को मज़बूत बनाने के 5 आसान टिप्स — बढ़ेगा प्यार और आएगी खुशहाली

