IPL 2025:आईपीएल की शूरूआत आज से होने जा रही है। IPL 2025 का आगाज गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बीच होने वाले मुकाबले से होगी। बता दें कि यह मैंच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस स्टेडियम पर खेला जाएगा। मैच से पहले उद्घाटन समारोह आयोजित होगा जिसमें बॉलीवुड के कुछ सितारे अपना जलवा बिखेरेंगे।
मैच में बारिश बन सकती है रुकावट
बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि उद्घाटन समारोह मैच शूरू से पहले होने से पहले होगा और लगभग 35 मिनट तक चलेगा। टॉस से पहले कार्यक्रम शुरू होगा। वहीं मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है। गांगुली ने कहा कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हमें उद्घाटन समारोह के लिए 35 मिनट का वक्त दिया है।
रहाणे के सामने खिताब की चुनौती
इस बार अजिंक्य रहाणे केकेआर की कप्तानी करेंगे, जबकि रजत पाटीदार के हाथों में आरसीबी की कमान है। केकेआर ने पिछले सीजन फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीत अपने नाम की थी। अब राहाणे के सामने खिताब को बरकरार रखने की चुनौती होगी। बता दें कि बेंगलुरु की टीम ने कभी भी आईपीएल नहीं जीता है
केकेआर और आरसीबी के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा और टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7:00 बजे होगा।
ये भी पढ़ें- India Wins Champion Trophy: जीत के बाद खिलाड़ियों ने कुछ इस तरह मानाया जश्न