Friday, July 11, 2025

India e Passport: भारत में लॉन्च हुआ हाईटेक ई-पासपोर्ट, क्या है इसमें खास

Share

India e Passport: विदेश यात्रा करने वालों के लिए एक बेहतरीन खुशखबरी है। अब भारतीय पासपोर्ट भी नई तकनीक की दुनिया में प्रवेश कर चुका है। वहीं भारत सरकार ने ई-पासपोर्ट की शुरुआत कर दी है, ये पारंपरिक पासपोर्ट को आधुनिक सुरक्षा फीचर्स के साथ जोड़ता है। इसके अंदर मौजूद तकनीक इसे बेहद खास बनाती है।

बता दे कि ई पासपोर्ट में RFID चिप, खास एंटीना और डिजिटल सुरक्षा तकनीकें मौजूद होंगी, जो न सिर्फ आपके डाटा को सुरक्षित रखेंगी, बल्कि फर्जी पासपोर्ट जैसे खतरों से भी बचाएंगी। इस कदम से अंतरराष्ट्रीय यात्राएं भरोसे के साथ की जाएगी।

इन शहरों में मिलेगा ई पासपोर्ट

जम्मू, हैदराबाद ,भूवनेश्वर, गोवा, शिमला, नागपुर, चेन्नई, अमृतसर, रायपुर, सूरत और राचीं। साथ ही अन्य शहरों से भी जल्द ही ई पासपोर्ट मिल सकेगा।

ई पासपोर्ट के लिए इन डाकूमेट की जरूरत

अगर आप ई पासपोर्ट चाहिए तो कुछ जरूरी दस्तावेज चाहिए। जैसे जन्म तिथि प्रमाण के लिए कक्षा दसवीं की मार्कशीट, या फिर आधार कार्ड, पहचान प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी या पैन कार्ड, आप ई पास पोर्ट बनाे के लिए निवास प्रमाण पत्र का भी इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही राष्ट्रीय प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र या पुराना पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सकती है। पासपोर्ट साइज की फोटो की जो 6 महिने के अंतराल में खींची गई हो।

कैसे करें फीस भुगतान

ई पासर्पोट के लिए अपलाई करने के बाद आपको फीस का भुगतान करना पड़ेगा। ये आप ऑनलाइन भुगतान कर सकती है। क्रेडिट औऱ डेबिट कार्ड या नेट बैंकिग के माध्यम से और एसबीआई चालान के माध्यम से करें।

पासपोर्ट की डीलीवरी टाइम

अगर आप ने पासपोर्ट के लिए अपलाई किया है तो इस प्रोसेसिंग के लिए 7 से 21 दिन का समय लग सकता है। पासपोर्ट के माध्यम से आपके एडरेस पर डिलीवर किया जाएगा।

यदि आप सामान्य आवेदन करते हैं तो प्रोसेसिंग के लिए 7 से 21 दिन का समय लग सकता है। पासपोर्ट इंडिया पोस्ट के माध्यम से आपके पते पर डिलीवर किया जाएगा। आप चाहे तो अपने एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर के माध्यम से पासपोर्ट सेवा पोर्टल स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Yes Bank: यश बैंक के शेयरों में दहाड़,निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले

और खबरें

ताजा खबर