Sunday, October 26, 2025

Homemade Skincare Tips: ब्यूटी पार्लर भूल जाइए — दिवाली पर अपनाएं ये 5 घरेलू स्किनकेयर ट्रिक्स

Share

Homemade Skincare Tips: इस दिवाली आपको अपने पैसे ब्यूटीपार्लर पर खर्च नहीं करने पढ़ेंगे क्योंकि हम लाए है वो 5 घरेलू नुस्खे जिससे आपको मिलेगा वही ब्यूटीपार्लर वाला निखार। तो आइए जानते है वह 5 घरेलु नुस्खे

शहद और एलोवेरा

यह दोनों ही चीजें त्वचा के लिए अच्छी मानी गई है क्योंकि शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती है जो स्किन को ग्लोइंग, बेदाग, मुलायम और टाइट रखने में मदद करता है साथ ही एलोवेरा पिंपल , और स्किन इरीटेशन से बचाता है। एलोवेरा में कॉलेजन और इलास्टिन फाइबर्स होते है जो हमारी त्वच को एकॉस्टिक और कम झुरियां वाली बनता है ।
पैक : 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल और 1 टेबलस्पून शहद, इन दोनों को अच्छे से मिक्स कर के अपने फेस पर लगा ले और 10 से 15 मिनट के बाद गुनगुने पानी से मुंह को धो ले ।

बेसन ,हल्दी और दही

वैसे तो बेसन के अनगिनत फायदे है लेकिन जब इससे हल्दी और दही के साथ इस्तमाल किया जाता है तो यह स्किन को डिटेन करता है साथ ही यह ज्यादा ऑयली स्किन होने से बचाता है। आयुर्वेद के अनुसार हल्दी को हर्बल मेडिसिन की तरह उसे किया जाता है लेकिन यह प्राकृतिक निखर और चमक लाने में मदद करती है।
पैक : 2 टेबलस्पून बेसन , 1 teaspoon हल्दी, 2 tablespoon दही को मिक्स कर के इस पैक को फेस और बॉडी पैक की तरह लगा ले। 10 से 15 मिनट के बाद इससे गुनगुने पानी से धो ले।

गुलबजल और सैंडलवुड पाउडर

सैंडलवुड में एंटीबैक्टील और एंटीफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती है जो स्किन को रेडिएंट बनती है वहीं गुलाबजल हमारी त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है।
पैक : 1 टेबलस्पून सैंडलवुड पाउडर, 2 tablespoon गुलाबजल का पेस्ट बनाकर अपने फेस पर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दे इसके बाद गुनगुने पानी से मुंह दोह ले।

कॉफी और नारियल तेल

अगर आपको अपना रंग निखारना है तो आप कॉफी और नारियल तेल का सक्रब का इस्तेमाल कर सकते है । नारियल तेल त्वचा में नमी बनाए रखेगा वही दूसरी ओर कॉफी त्वचा को बेदाग बनाएगी।
पैक: 1tablespoon काफी, 2 टेबलस्पून नारियल तेल को अच्छे से मिक्स कर के फेस पर स्क्रब की तरह लगा ले। फिर थोड़ी देर के बाद गुनगुने पानी से धो ले।

टमाटर और चीनी

यह एक बेहतरीन एक्सफोलिटर की तरह इस्तमाल में लिया जाता है। टमाटर में लाइकोपिन और एंटीऑक्सिडेंट्स मौजूद होते है जो टैनिंग और सबर्न को कम करने में मदद करते है और वही चीनी डेड स्किन को हटाने में मदद करती है।
पैक : 1 टमाटर को छिल कर मैश कर ले अब उस में थोड़ी चीनी डाल कर मिक्स कर ले। अब इससे फेस पैक की तरह लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दे। 15 मिनिट के बाद इससे ठंडे पानी से धो ले ।

यह भी पढ़ें:Ayodhya Dham 2025: अयोध्या की दिवाली: भक्ति, रोशनी और सांस्कृतिक धूम का संगम

और खबरें

ताजा खबर