Home readies for hand fairness: हर कोई चेहरे को चमका कर रखता है, लेकिन हाथों की तरफ ध्यान नहीं जाता हैं। ना ही हाथों के रंगों में। दिनभर की धूल, धूप, सफाई और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के संपर्क में आने से हाथों का रंग गायब हो जाता है और हम अक्सर हाथों की देखभाल को नजरअंदाज कर देते हैं। आइए चेहरे के साथ-साथ हाथों की देखभाल करना सीखें…
शहद और नींबू का पैक
हाथ की त्वचा डार्क होती है,नींबू में नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता हैं। जो त्वजा के डार्क पैच को काफी हल्का करता है। और शदह त्वचा में मॉइश्चराइजर का काम करता हैं।

कैसे बनाएं ये पैक
सबसे पहले 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाएं। इसे हाथों पर 10-15 मिनट लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें और गुनगुने पानी से धो लें। इसका उपयोग सप्ताह में करीब 3 बार करें।
दही और बेसन
बेसन स्क्रब की तरह काम करता है और दही त्वचा को मुलायम बनाती है। 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही मिलाएं साथ ही एक चुटकी हल्दी मिलाएं, लगाने के बाद जब सूख जाए तो रगड़कर उतारें।
आलू का सर
बेहद कारगर होता है आलू को कद्दूकस कर ले और रस निकाल कर लगाएं फिर 15 मिनट बाद इसे धो ले। नियमित उपयोग से असर साफ दिखेगां।
दिनभर की धूल और धूप को हाथों से साफ करके इस पर मॉइश्चाराइजर जरूर लगाए। मॉइश्चाराइजर के तौर पर आप नारियल तेल, एलोवेरा जेल या बादाम तेल भी लगा सकते हैं। हाथों की त्वचा की देखभाल करने से आपकी पूरी पर्सनैलिटी में निखार आता हैं।
ये भी पढ़ें- Mouth clear: मुंह की सफाई की आदत बचा सकती है इस खतरनाक बिमारी से