Thursday, March 13, 2025

Holi Politics: यूपी सरकार के मंत्री बोले हिजाब पहन ले मुस्लिम मर्द, अगर होली…

Share

Holi Politics: होली का त्यौहार आने वाला है। ऐसे में सियासत चरम पर है। योगी सरकार में श्रम और सेवायोजना विभाग के मंत्री रघुराज सिंह ने बड़ा बयान दिया जिसके बाद से सियासी गलियारों में घमासान मच गया मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि होली मे जिसको रंग से बचना है वह त्रिपाल का हिजाब पहने जैसे मुस्लिम महिलाएं पहनती हैं वैसे पुरुष भी पहनें ताकि टोपी और शरीर बचा रहे अन्यथा वह घर पर रहें।

साथ ही उन्होंने कहा कि होली में व्यवधान उत्पन्न करने वालों की तीन जगह है. जेल या प्रदेश छोड़ दे अन्यथा यमराज के पास अपना नाम लिखवा दें।

मंत्री रघुराज सिंह यही नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि राज्य स्थित अलीगढ़ में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मंदिर बनने की मांग का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि एएमयू में मंदिर बनेगा इन लोगों को बहुसंख्यकों का सम्मान करना चाहिए।

आगे उन्होंने कहा कि एएमयू में राममंदिर बने इसकी मांग करता हूं अगर बनता है तो सबसे पहली ईंट मैं रखूगा। वहां मंदिर के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर सकते है।

अनुज चौधरी के बयान पर मचा बवाल

संभल के सीओ अनुज चौधरी ने बयान दिया था कि होली साल में एक बार आती है और जुमा 52 बार आता है। ऐसे में जिसको रंग में दिक्कत है वह घर में रहे। सीओ अनुज चौधरी के बयान के बाद प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। वही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संभल के सीओ के बयान दोहराते हुए कहा कि अधिकारी पहलवान है, पहलवान की तरह बोलेगा।

साथ ही मंत्री गुलाबो देवी ने भी संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान का समर्थन किया साथ ही कहा कि हर धर्म के त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से होने चाहिए और इसमें किसी तरह की सांप्रदायिकता नहीं होनी चाहिए।

आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी के सरकार हमेशा यही चाहती है कि चाहे 12 पर्व आएं या हमारा एक पर्व आए, सभी को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाना चाहिए। समाज में सौहार्द्र और मिलन की भावना होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- UP Government: यूपी वालों को करना होगा 20,000 रुपये के लिए इतना इंतजार

और खबरें

ताजा खबर