Sunday, October 26, 2025

Hina Khan: रॉकी की हुई हिना, जानें इस लव स्टोरी की दिलचस्प कहानी

Share

Hina Khan: मसहूर और बहादूर एक्ट्रेंस हिना खान एक जाबज एक्ट्रेस मानी जाती है। बता दें कि इन दिनों हिना खान बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही है। हालांकि. इसी कठिन वक्त में हिना ने अपने फैंस को एक बेहतरीन तोहफा दिया है वो काबिल-ए-तारिफ है। दरअसल, हिना अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ प्यार के बंधन में बधं चुकी है।

दोनों ने काफी सादगी से शादी की, लेकिन उनके फैंस के लिए ये मूवेंट काफी इमोशनल रहा। आइए जानते है कि रॉकी-हिना की लव स्टोरी..

मीडिया से खुल कर की बात

हिना खान ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में लगभग 8 साल तक अक्षरा का किरदार निभाया, वहीं इस शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे। शो के दौरान ही रॉकी और हिना में गहरी दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। खास बात ये रही कि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को मीडिया से नहीं छुपाया, वहीं रॉकी हमेशा मजबूत ढाल बनकर खड़े रहे, फिर चाहे वो करियर में उथल-पुथल हो या पर्सनल लाइफ की परेशानियां।

इस तरह से की शादी

जब हिना खान के पिता का देहांत हुआ था तब भी रॉकी ने उन्हें संभाला था और दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी की है। इस खास मौके पर सिर्फ उनके परिवार और दोस्त ही मौजूद रहें। बता दें कि हिना खान ने जैसे ही शादी की तस्वीरें शेयर की, फैंस से लेकर सेलेब्स तक ने बधाई देनी शुरू कर दी।

शादी के दौरान हिना काफी शादगी लुक में नजर आई और रॉकी ट्रेडिशनल आउटफिट में हैडसम लगे। ये समय हिना के लिए काफी चैलेंजिंग है क्योंकि हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं।

कुछ इस तरह से रॉकी हिना का रखते है ख्याल

ऐसे में हिना कई बार कीमोथेरेपी भी करवा चुकी हैं। थेरेपी के दौरान रॉकी हिना का दिन रात ख्याल रखते है। पैरों की मालिश करते थे, बिमारी से लड़ने की ताकत देते थे। हिना और रॉकी ने रजिस्टर्ड मैरिज की।

ये भी पढ़े- Ekta Kapoor serial: एक बार फिर दिखेंगा स्मृति ईरानी का नया अवतार, एकता कपूर ने कास्टिंग की फाइनल!

और खबरें

ताजा खबर