Haunted Paintings: एनाबेल जैसी गुड़िया की कहानियां तो आपने सुनी ही होंगी, लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में कुछ ऐसी पेंटिंग्स भी हैं जिन्हें देखने या घर में लगाने के बाद लोगों ने बीमारी, डर और यहां तक कि मौत जैसी घटनाओं का अनुभव किया है। आइए जानते हैं उन पेंटिंग्स के बारे में –
The Crying Boy

पहली नज़र में यह पेंटिंग बहुत इमोशनल लगती है। लेकिन यह पेंटिंग बाकी पेंटिंग की तरह आम नहीं है इससे इटली के पेंटर ब्रूनो आमदी ने सेकंड वर्ल्ड वार के बाद अनेक अनाथालयों में जाने के बाद, रोते हुए बच्चों के पेंटिंग की सीरीज बनाई थी। लेकिन उन्हीं में से एक पेंटिंग “The Crying Boy” के नाम से फेमस हुई। कहा जाता है की जो भी इस पेंटिंग को अपने घर में रखता उस के घर में कुछ दिनों में आग लग जाती थी , हैरानी की बात यह है कि पेंटिंग को छोड़ कर बाकी सब जल जाता है। कई लोग कहते है की इस पेंटिंग को देखने के बाद भारीपन ,डर और बीमार जैसा अनुभव होता है।
The Hands Resist him

यह पेंटिंग दिखने में बड़ी अजीब लगती है साथ ही इसकी कहानियां भी बड़ी डरावनी है। यह पेंटिंग अमेरिका कलाकार बिल स्टेनहम के द्वारा बनाई गई है । पेंटिंग में आपको एक लड़की दिख रही होगी जिस के हाथ में कुछ अजीबोगरीब चीज़ है और लड़के के पीछे कुछ मरे हुए लोगों के हाथ दिख रहे होंगे। इस पेंटिंग को 2000 में ईबे के ऑक्शन में बेचा गया , तो पेंटिंग लेने वालों के घर में पैरानॉर्मल एक्टिविटीज होने लगी। उन्हीं में से एक खरीदार ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि “उसकी 4 साल की बेटी को रात में यह पेंटिंग जिंदा लगती थी – उसे लगता था कि पेंटिंग के बच्चे लड़ते और चिल्लाते हैं। इस वजह से यह पेंटिंग “possessed painting” के नाम से भी मशहूर हो गई।
Love letters replica

यह पेंटिंग देखने में तो सामान्य लगती है, लेकिन इसके पीछे की कहानी बहुत दुखद है। इसे एक लड़की समान्था ह्यूस्टन को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया गया था। एक होटल में समानता नाम की लड़की अपनी बॉल से खेलते वक्त सीढ़ियों से गिर कर मर गई। उस के बाद से लोगों का मानना है कि जब भी वह पेंटिंग को देखते है तो उन्हें अजीब से हावभाव दिखाई देते हैं। कई लोगों ने दावा किया कि इसके पास खड़े होकर उन्हें घबराहट, कमजोरी और बीमारी महसूस हुई।
यह भी पढ़ें:Uttar Pradesh News: इस नवरात्रि महोबा महिलाओं ने नारी शक्ति का दिया संदेश

